Arijit Singh Told AR Rahman Was The First To Use Auto-Tune: बॉलीवुड के प्रतिभाशाली सिंगर अरिजीत सिंह जोकि पिछले कई सालों से अपने गानों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। अरिजीत ने अपने सिंगिंग करियर में हर तरह के गाने गाए हैं और अब बॉलीवुड की हर बड़ी फिल्म में उनके सॉन्ग को जरूर रखा जाता है। इसी बीच अरिजीत सिंह ने बताया है कि इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री में ऑटो-ट्यून का इस्तेमाल सबसे पहले वर्सेटाइल सिंगर और म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान करना शुरू किया था।
अरिजीत ने हाल ही में द म्यूजिक पॉडकास्ट में इसके बारे में बताते हुए कहा कि, “ऑटो-ट्यून किसी नॉन-सिंगर को सिंगर नहीं बना सकती है। ऐसा नहीं है कि तुम कुछ भी गाओ, ऑटो-ट्यून लगाओ और ऐसा लगेगा जैसे यह ट्यून में है। यह मुमकिन नहीं है। जब लोग वास्तव में रहमान के गाने सुनना पसंद करते थे, तब वास्तव में वो ही थे जिन्होंने बहुत ही अच्छे तरीके से ऑटो-ट्यून का उपयोग करना शुरू कर दिया था। इस तरह बहुत सारे गायकों की आवाज अच्छी लगने लगी।’’
इसके अलावा अरिजीत ने ऑटो-ट्यून के महत्व के बारे में भी बताया। अरिजीत ने ऑटो-ट्यून के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि, “जब कोई सिंगर गाता है, तो वह इमोशन के साथ गाता है। और जब वे इमोशन के साथ गाते हैं, तो यह कभी भी कम्पलीट नहीं होता है, सोनू निगम को छोड़कर ज्यादातर सिंगर्स सुर से थोड़ा दूर चले जाते हैं, मुझे लगता है कि वह (सोनू निगम) सुर से बाहर नहीं जा सकते। जो टेक इमोशनली अच्छे होते हैं, लेकिन धुन में थोड़ा लड़खड़ाते हैं, हम उनमें बदलाव करना शुरू कर देते हैं और इमोशनल टेक के साथ, जहां तक आप इसे मानवीय रख सकते हैं, आप इसका थोड़ा सा उपयोग करते हैं। किसी गाने में ऑटो-ट्यून का उपयोग करना खाने में नमक जोड़ने जैसा है, कोई केवल आवश्यकता के अनुसार ही नमक डाल सकता है। यह हर गायक के लिए यूज किया जाता है।’’
ये भी पढ़ें: Imran Khan क्यों पिछले छह सालों से टीवी से थे दूर, ऐसे मिला Kumkum Bhagya से वापसी करने का मौका?