Shark Tank India के Anupam Mittal ने SRK की Darr और Salman Khan की Tere Naam को देखने  के बाद लिया था यह बड़ा फैसला

शार्क टैंक इंडिया के जज अनुपम मित्तल ने बॉलीवुड के दो बड़े सुपरस्टार्स शाहरुख खान और सलमान खान की फिल्मों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

 Anupam Mittal  SRK Darr Salman Khan Tere Naam: शार्क टैंक इंडिया के जज अनुपम मित्तल जोकि अपने बिजेनस माइंडसेट के लिए जाने जाते हैं।  अनुपम ने हाल ही में बताया है कि शाहरुख फिल्म डर और सलमान खान की फिल्म तेरे नाम पर उनपर कैसे असर डाला था। इन फिल्मों को देखने के बाद उन्होंने बॉलीवुड को न देखने का फैसला ले लिया था। इस बात का खुलासा अनुपम ने हाल ही में फिल्म क्रिटिक अनुपमा चोपड़ा के साथ ऑल अबाउट मूवीज पोडकास्ट के एक एपिसोड में किया।

अनुपम ने बताया कि कैसे उनका मन बॉलीवुड फिल्मों से दूर हो गया। अनुपमा ने शाहरुख और सलमान खान की फिल्मों के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि, फिल्म डर और तेरे नाम में काफी निगेटिविटी दिखाई गई थी। इन फिल्मों में टॉक्जिक बर्ताव को काफी बढ़ावा दिया गया था। इस तरह की फिल्में समाज के लिए समाज के लिए एक अच्छा मैसेज नहीं देती है। इनी तरहों की फिल्मों को देखकर मैंने बॉलीवुड को देखना बंद कर दिया था।

इसके अलावा अनुपम सूरज बड़जात्या की फिल्मों के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि, सूरज की फिल्मों में शादी और प्यार के मतलब को बहुत ही गलत तरीके से दिखाया गया है। उनकी फिल्मों में शादी इतनी लैविश तरीके दिखाई जाती थी कि बाद मं लोगो ने भी मान लिया कि शादियां तो ऐसे ही होती है। इसके बाद देश लोग भी शादियों की रश्में भूलकर फालतू की चीजों पर ज्यादा ध्यान देने लगे है। जबकि असल जिंदगी में ऐसा कुछ भी नहीं होता है।

इसी तरह की फिल्मों को देखकर लोगो ने महंगी शादियां करना शुरू कर दीं थी। अनुपम ने सलमान और शाहरुख फिल्मों और बात करते हुए कहा कि, ‘’शाहरुख फिल्म डर में दिखाया गया था कि वे प्यार के चक्कर सिर्फ एक लड़की का का किरण के पीछे पड़ा है। ये कोई अच्छी बात थोड़ी है कि  कोई देखे उसको मार दो, अपने आप को काटो, कूद जाओ।’’

ताज़ा ख़बरें