Animal और Kabir Singh को सोशल मीडिया पर किया गया खूब ट्रोल, यूजर्स बोले यह दोनों फिल्मों महिलाओं के लिए खतरा हैं

सोशल मीडिया पर संदीप रेड्डी वांग को उनकी फिल्में-’एनिमल’ और ‘कबीर सिंह’ को लेकर निर्देशक को खूब ट्रोल किया जा रहा है।

Animal  Kabir Singh Trolled For Toxic Masculinity And Violence: बॉलीवुड के सुपरस्टार रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल जिसे बीते शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है, यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। इस फिल्म ने पहले ही दिन भारत में बॉक्स ऑफिस पर 61 करोड़ रुपए की कमाई की है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में अलग लेवल का क्रेज देखने को मिल रहा है। हालांकि, अब इसी फिल्म को लेकर संदीप रेड्डी वांगा को फिर से ट्रोल करना शुरु कर दिया गया है। 

ट्विटर पर कई यूजर्स संदीप रेड्डी वांगा को ‘एनिमल’ के साथ उनकी पिछली फिल्म ‘कबीर सिंह’ को लेकर काफी ट्रोल कर रहे हैं। काफी यूजर्स का मानना है कि इन दोनों फिल्मों में काफी हिंसा दिखाई गई है और ये दोनों ही फिल्म महिलाओं को लेकर गलत संदेश देती है। एक यूजर ने फिल्म एनिमल को ट्रोल करते हुए ट्विट किया कि, ‘’मुझे महिलाओं के लिए बुरा लग रहा है (खासकर कॉलेज परिसरों और हाई स्कूलों में) जिन्हें ‘गीगा चाड’/’अल्फा मेल’ व्यवहार को सहन करना होगा जो कि उनके प्रेम हित अब एनिमल देखने के बाद प्रदर्शित होंगे जिसमें शारीरिक हमला करने और नुकसान पहुंचाने की चीजें शामिल है।’’ 

 एक और यूजर ने एनिमल और कबीर सिंह को हिंसा से भरी फिल्म बताते हुए ट्विट किया कि, ‘’इस देश में पुरुषों की मानसिकता को इस तथ्य से अधिक उजागर नहीं किया जा सकता है कि वे आपसे कबीर सिंह/एनिमल को कल्पना के रूप में देखने का आग्रह करते हैं और थप्पड़ के बारे में आक्रोश व्यक्त करते हैं क्योंकि यह स्पष्ट रूप से महिलाओं को उनके परिवारों को तोड़ने के लिए प्रोत्साहित करता है।’’

इसके अलावा एक और यूजर ने संदीप रेड्डी वांगा को उनकी इस तरह की फिल्मों के लिए ट्रोल करते हुए ट्विट किया कि, ‘’आश्चर्य नहीं..यह इतना हास्यास्पद है कि लोग वांगा की प्रशंसा करते हैं जैसे कि वह एक महान फिल्म निर्माता हैं, जबकि अर्जुन रेड्डी/कबीर सिंह दोनों बुरी और उबाऊ फिल्में थीं, यहां तक ​​​​कि सेक्सिस्ट, अपमानजनक बकवास के अलावा भी और मुझे पता है कि एनिमल के साथ भी यही स्थिति होगी।’’ हालांकि, कई यूजर्स ‘एनिमल’ और ‘कबीर सिंह’ दोनों का समर्थन कर रहे हैं। 

ये भी पढ़ें: पहले दिन गदर मचाने के बाद दूसरे दिन Animal और Sam Bahadur की IMDb रेटिंग गिरी

ताज़ा ख़बरें