Anil Sharma ने फाइनली बताया Gadar 2 का बजट, बोले क्राउड ने सिर्फ खाना खाया कोई भी पैसे नहीं लिए, बोले फिल्म यूनिट ने इतनी फीस ली

गदर 2 के निर्देशक अनिल शर्मा ने अब फाइनली अपनी इस फिल्म का बजट बता दिया है, इस फिल्म का बजट बहुत ही कम है।

Anil Sharma Finally Tells  Gadar 2 Budget Says Crowd Only Had Food: अनिल शर्मा की गदर 2 ने 500 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है। इस फिल्म का बजट काफी कम था, तो उस हिसाब से यह फिल्म बहुत बड़ी हिट है। इस फिल्म के बजट को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि यह फिल्म लगभग 70 से 75 करोड़ रुपए के बीच बनाई गई है। हालांकि, यह फिल्म इस अनुमानित बजट से भी कम बजट में बनाई गई है। गदर 2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने अब फाइनली इस फिल्म का बजट बता दिया है, जोकि काफी कम है। 

अनिल शर्मा ने हाल ही में Instant Bollywood को दिए एक इंटरव्यू में फिल्म के बजट के बारे में बातचीत करते हुए बताया कि, ‘’गदर एक ब्रांड है, इस फिल्म के अभिनेता एक ब्रांड हैं, लेकिन उस समय इंडस्ट्री इतना अच्छा परफॉर्म नहीं कर रही थी, चीजें इसी तरह काम करती हैं। वे मुझे वह नहीं दे सके जो मैं चाहता था, लेकिन फिर भी, उन्होंने मुझे 60 करोड़ रुपये दिए। यह पर्याप्त नहीं था, लेकिन स्थिति को देखते हुए यह बहुत था। हम सभी ने, पूरी यूनिट ने, लागत में कटौती के लिए मिनिमम वेजेस लिया। वेजेस ना के बराबर के लिए सब लोगों ने।’’

इसके अलावा अनिल ने यह भी बताया कि सारा पैसा फिल्म के प्रोडक्शन में गया है और फिल्म में काम करने वाले इतने बड़े क्राउड ने एक भी पैसा नहीं लिया है। अनिल ने बताया कि, ‘’क्राउड्स भी पता नहीं कहां से लाए। लोगों से रिक्वेस्ट कर कर के, फ्री में संस्थानों से लाए। सिर्फ खाना देंगे और कुछ नहीं देंगे, 5000 से 6000 की भीड़। और लोग फ्री में करने को तैयार को हो गए क्योंकि उन्हें पहली फिल्म पसंद थी।’’

बात करें, फिल्म गदर 2 के बॉक्स ऑफिस की तो इस फिल्म ने 26 दिनों में भारत में कुल 506 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। यह फिल्म  बॉक्स ऑफिस पर 520 करोड़ रुपए तक सिमट सकती है, क्योंकि अब सिनेमाघरों में शाहरुख खान की ‘जवान’ रिलीज होने वाली है और उस हिसाब से इस फिल्म का रूझान अब कम हो सकता है। 

ये भी पढ़ें: Gadar 2 की Success Party पर Sunny Deol और SRK के मिलन पर  फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन 

ताज़ा ख़बरें