Gadar 2 के निर्देशक Anil Sharma ने कहा कि आजकल फिल्ममेकर्स फिल्म को हिट बनाने के लिए फेक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बताते हैं, फेक कलेक्शन को लेकर खोले कई राज

गदर 2 के निर्देशक अनिल शर्मा ने बताया है कि कैसे फिल्म इंडस्ट्री में कुछ बड़े स्टार्स और फिल्म मेकर्स अपनी फिल्म को हिट करवाने के लिए फेक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बताते हैं।

Anil Sharma  filmmakers fakes  box office collections to make a  film  hit: फिल्म गदर 2 की सफलता का आनंद ले रहे हैं निर्देशक अनिल शर्मा ने आजकल के फेक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर एक बड़ा बयान दे दिया है। अनिल का मानना है कि आजकल कई बड़े स्टार्स अपनी फिल्म को हिट करवाने के लिए झूठे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देते हैं, जिससे दर्शकों का विश्वास टूटता है। 

अनिल शर्मा ने पूजा तलवार से बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि, ‘’एक अच्छी तरह से बनाई गई, संपूर्ण हिंदी फिल्म हमेशा दर्शकों को अपनी ओर खींचेगी। लेकिन यह दुखद है कि हिट टैग पाने की बेताबी में कभी-कभी निर्माता ऐसा रास्ता अपना लेते हैं जो नहीं अपनाया जाना चाहिए। इन दिनों क्या हो रहा है, और यह बहुत दुखद बात है, कि कभी-कभी कोई फिल्म हिट नहीं होती है, इसलिए निर्माता नकली नंबर देते हैं, खुद टिकट खरीदते हैं और अपना ब्रांड बनाने के लिए कई अन्य चीजें करते हैं। लेकिन दर्शक ठगा हुआ महसूस करते हैं. यह नुकसानदायक है, क्योंकि जब दूसरी फिल्म आती है तो दर्शक नहीं आते। उन्हें लगता है, ‘ये सब झूठे लोग हैं, नकली लोग हैं।’’

इसके अलावा अनिल ने अपनी फिल्म गदर 2 के कलेक्शन को पूरी तरह से सही बताते हुए कहा कि, ‘’गदर 2 में, हमने नेट कलेक्शन पेश किया है, सब कुछ वास्तविक है। फिल्म देखने वाली असली जनता भी है। कोई भी इस फिल्म के कलेक्शन पर सवाल नहीं उठा रहा है और न ही इसे अवास्तविक कह रहा है। लोगो को सब दिख रहा है, लोग फिल्म देख रहे हैं, हर कोई सिर्फ गदर 2 के बारे में बात कर रहा है। जब भी ऐसी फिल्में बनेंगी, लोग देखने आएंगे।’’ 

बता दें कि, अनिल शर्मा की गदर 2 ने अबतक बॉक्स ऑफिस पर 450 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। इस फिल्म को सिनेमाघरों में लगे 17 दिन पूरे हो गए हैं, इसके बावजूद यह फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है। 

ये भी पढ़ें: Anil Sharma ने बताया कि Gadar 2, Pathaan का रिकॉर्ड तोड़ पायेगी या नहीं, बोले हमारा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फेक नहीं है, इतने करोड़ और कमाने की उम्मीद जताई

ताज़ा ख़बरें