Anil Kapoor ने बताया कि क्यों लगातार फ्लॉप फिल्मों से बॉलीवुड पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है?

अनिल कपूर ने बॉलीवुड में लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों पर अपने विचार साझा किए हैं।

Anil Kapoor tells why flop films will not affect Bollywood: बॉलीवुड के वर्सेटाइल अभिनेता अनिल कपूर जोकि इन दिनों अपनी सीरीज ‘द नाइट मैनेजर सीजन 2’ को लेकर खबरों में बने हुए हैं। इसी बीच अनिल ने बॉलीवुड में लगातार हो रही फ्लॉप फिल्मों और फिल्म इंडस्ट्री के बंद होने पर एक बड़ा बयान दिया है। अनिल का मानना है कि कितनी भी फिल्में फ्लॉप हो जाए, लेकिन बॉलीवुड कभी बंद नहीं होने वाला है। 
अनिल ने हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बॉलीवुड के भविष्य को लेकर अपने विचार साझा किए हैं। अनिल ने बातचीत करते हुए कहा कि, ‘’मैं कई सालों से काम कर रहा हूं, मेरे पिता सुरिंदर कपूर भी इस इंडस्ट्री में रहे हैं। हम लोगों को इस इंडस्ट्री में 60 साल हो गए हैं। फिल्मों के फ्लॉप होने का सिलसिला काफी सालों से चल रहा है, जब दो लगातार दो सालों में  फिल्में फ्लॉप होती हैं, तो लोग कहते है कि इंडस्ट्री बंद हो रही है। यह चीजें मैं चार-पांच बार अपने करियर में देख चुका हूं। लेकिन इंडस्ट्री कभी भी बंद नहीं होगी। जैसे एक आदमी के जीवन में उतार-चढ़ाव आते हैं, वैसा ही फिल्म इंडस्ट्री के साथ होता है।’’ 
पिछले दो सालों में फ्लॉप हुईं बॉलीवुड की कई फिल्मों पर अनिल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, ‘’मैं इसे पॉजिटिविटी से लेता हूं, क्योंकि कोविड-19 के दौरान फिल्म मेकर्स ने समझा है कि अब उन्हें और मेहनत करनी होगी और बढ़िया फिल्में बनानी होगी। अब जो फिल्में हम देखेंगे वो बहुत अच्छी होंगी, दर्शकों को पसंद आएंगी। ऐसी स्थितियों में लोग बहुत कुछ सीखते हैं और जो नहीं सीखते, वे टिक नहीं पाते। मुझे लगता है कि जो लोग अपने काम के प्रति ईमानदार हैं और अपना काम जानते हैं, जो अपनी कला जानते हैं, उनके लिए डरने की कोई बात नहीं है, उन्हें बस काम करते रहना है। फिल्में तो बनेंगी, फिल्में अच्छी होंगी तो दर्शक देखने आएंगे, अच्छी फिल्में देख रहे हैं।’’

अनिल के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वे दो बड़ी फिल्में- ‘एनिमल’ और ‘फाइटर’ में नजर आने वाले हैं। 

ये भी पढ़ें: Emraan Hashmi की Awarapan के 16 साल हुए पूरे, Kunal Khemu को भी इस फिल्म में ऑफर हुआ था रोल, पाकिस्तान में बड़ी हिट रही थी फिल्म 

ताज़ा ख़बरें