Mirzapur Actress Prashansa Sharma New Photoshoot: बेहद ही हिट वेब सीरीज मिर्ज़ापुर के पहले और दूसरे पार्ट को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। इस सीरीज के हर किरदार ने लोगो के दिलो पर एक खास जगह बनायीं है। पंकज त्रिपाठी का कालीन भैया वाला किरदार हो या अली फज़ल का गुड्डू पंडित वाला किरदार हो ,हर किरदार ने अपने अभिनय से इस सीरीज को सुपरहिट बनाया है।
इन सब के बीच मिर्ज़ापुर सीरीज में त्रिपाठी परिवार में नौकरानी का किरदार भी काफी अहम् था। कालीन भैया की नौकरानी राधिया का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस है प्रशंसा शर्मा, जो रील और रियल लाइफ में बिल्कुल अलग है। ‘मिर्ज़ापुर’ में बेहद सादा और सिंपल लुक में नज़र आई राधिया असल ज़िंदगी में बेहद ग्लैमरस और बोल्ड हैं।
प्रशंसा शर्मा अभिनय की दुनिया में काफी समय से एक्टिव है ,’मिर्ज़ापुर’ सीरीज में भले ही उनकी छोटी भूमिका थी मगर उनके रोल और उनकी अदाकारी ने मनोरंजन जगत पर छाप छोड़ी है। प्रशंसा शर्मा सोशल मीडिया पर अपने हॉट और बोल्ड अवतार से खूब तहलका मचाती हैं।
प्रशंसा शर्मा के स्टाइल और फैशन को चाहने वाले भी बहुत हैं। उनका हॉट अंदाज़ इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। ‘मिर्ज़ापुर’ सीरीज में उनके इंटिमेट सीन ने भी सनसनी मचाई थी।
प्रशंसा मिर्ज़ापुर सीरीज का हिस्सा बनने के बाद ज़्यादा मशहूर हो गईं। वह मशहूर टीवी सीरियल ‘ऑफिस ऑफिस’ का हिस्सा रह चुकी हैं। उन्होंने ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’, ‘अवैध- जस्टिस, आउट ऑफ ऑर्डर’ और ‘दोस्ती का नया मैदान’ जैसी सीरीज में भी काम किया है।
प्रशंसा शर्मा एक फिटनेस फ्रीक भी हैं। वह अपने सोशल अकाउंट्स पर वर्कआउट पोस्ट अक्सर ही शेयर करती रहती हैं।