Heart Of Stone Alia Bhatt’s Look : बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की हालिया रिलीज फिल्म ब्रह्मास्त्र ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर अपना अलग रिकॉर्ड बना दिया है। इस फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। इस फिल्म में आलिया भट्ट के अलावा उनके पति रणबीर कपूर भी अहम किरदार में नजर आए हैं। लेकिन अब इसी बीच आलिया भट्ट के फैंस के लिए एक नई खुशखबरी सामने आ गई है । दरअसल आपको बता दें कि एक्ट्रेस आलिया भट्ट की पहली हॉलीवुड फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन (Heart Of Stone) से एक्ट्रेस का पहला लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।
आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की हॉलीवुड डेब्यू फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन (Heart Of Stone) से उनका फर्स्ट लुक सामने आ चुका है, जिसका फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। बता दें कि इस फिल्म में बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा आलिया भट्ट हॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस गैल गैडोट (Gal Gadot) के साथ नजर आने वाली है। सामने आए इस फर्स्ट लुक वीडियो में एक्ट्रेस आलिया भट्ट एक अलग अंदाज देखने को मिल रहा है। इस वीडियो को खुद एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। बता दे कि दर्शकों को इस फिल्म में जबर्दस्त ऐक्शन सींस देखने को मिलने वाले हैं।
ऐसे में अब हर कोई आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की इस वीडियो की जमकर तारीफ कर रहा हैऔर यह वीडियो दर्शकों को एक्साइटेड कर रहा है। वैसे खास बात आपको बता दें कि यह फिल्म बड़े पर्दे पर नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी। इस वीडियो के सामने आने से पहले आलिया भट्ट की फिल्म के सेट की कुछ तस्वीरें सामने आई थी जिसमें वह प्रेग्नेंट दिखाई दे रही थी। ऐसे में इन दिनों एक्ट्रेस अपने प्रेगनेंसी फेज को इंजॉय कर रही है।
यह भी पढ़ें : Mahesh Babu की अपकमिंग फिल्म में होगी हॉलीवुड स्टार Chris Hemsworth की Entry