spot_img
spot_img

जरूर देखें

Ali Abbas Zafar अब Shahid Kapoor की Bloody Daddy के Sequel से फैंस की यह इच्छा करेंगे पूरी 

 Ali Abbas Zafar on  Bloody Daddy 2: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहिद कपूर की एक्शन फिल्म ब्लडी डैडी इस समय खूब धमाल मचा रही है। फैंस को यह फिल्म काफी ज्यादा पसंद आ रही है। इस फिल्म में शाहिद का पहली बार इतना खतरनाक एक्शन अवतार देखने को मिला है। अब इसी बीच इस फिल्म की सीक्वल को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। 

इस फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर ने शाहिद की फिल्म बल्डी डैडी के सीक्वल को लेकर सकेंत दिए है। अली अब्बास जफर ने हाल ही मे हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत करते हुए कहा कि, “मुझे खुशी है कि दर्शकों को यह फिल्म पसंद आ रही है और वह इस फिल्म को ओटीटी वाला कंटेंट न बताकर थियेटर वाली फिल्म बता रहे है। हालांकि, इस फिल्म को हमने पहले से ही ओटीटी पर रिलीज करने का सोचा था कि, क्योंकि इस फिल्म का कंटेंट बहुत ही रफ है।’’

इसी दौरान अली ने फिल्म ब्लडी डैडी 2 पर सकेंत देते हुए कहा कि, “लोगों को रिलीज़ के छह महीने या एक साल बाद इसके बारे में बात करनी होगी। इससे ही पक्का होगा कि दर्शक इस फिल्म की सीक्वल को थियेटर में देखना चाहते हैं। मैं पूरी कोशिश करूंगा कि ब्लडी डैडी 2 को सिनेमाघरों में रिलीज करूं।’’

बता दें कि, फिल्म ब्लडी डैडी को ओटीटी प्लटेफॉर्म जियो सिनेमा पर 09 जून 2023 को रिलीज किया गया था। इस फिल्म को अबतक लगभग 5.8 मिलियन की व्यूवरशिप प्राप्त हो चुकी है। इसके अलावा यह फिल्म सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड हो रही है। फैंस इस फिल्म को सिनेमाघरों में देखना चाहते थे। कई फैंस ने ट्विटर पर ट्विट भी किया कि इस फिल्म को ओटीटी प्लटेफॉर्म पर रिलीज न करके सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना चाहिए था। 

फिल्म ब्लडी डैडी में एक रात की कहानी को दिखाया गया है, जहां पर ड्रग्स को लेकर काफी खून खराबा होता है। इस फिल्म में संजय कपूर निगेटिव किरदार में है। संजय के अलावा इस फिल्म में रोनित रॉय, डायना पेंटी और राजीव अग्रवाल भी अहम भूमिकाओं में है। 

ये भी पढ़ें: इस हफ्ते OTT पर Shahid Kapoor की Bloody Daddy और  Arshad Warsi की Asur 2 समेत यह सीरीज और फिल्में रहीं टॉप पर

Latest Posts

ये भी पढ़ें