Akshay Kumar का अपनी फिल्मों के सेलेक्शन पर बड़ा खुलासा, बोले जब Toilet Ek Prem Katha बनाई तो लोग मुझे पागल कहने लगे थे

ओएमजी 2 को सेंसर बोर्ड ने ए सर्टिफिकेट दिया था। अक्षय कुमार को लीक से हटकर फिल्में करने के लिए जाना जाता है

Akshay Kumar Talks About Films Like Toilet Ek Prem Katha: बॉलीवुड के खिलाड़ी मिस्टर अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज हाल ही में रिलीज हुई है। इस फिल्म को हालाकि कमर्शियल फिल्म नहीं माना जा रहा है। फिर भी मिशन रानीगंज को दर्शकों का एक वर्ग देखना पसंद कर रहा है। यह फिल्म एक सत्य घटना पर आधारित है। जिसमें अक्षय कुमार खान में काम करने वाले मजदूर का बचाव करते नजर आते हैं। इससे पहले अक्षय कुमार की ओएमजी 2 रिलीज हुई थी, जो सेक्स एजुकेशन पर आधारित थी। ओएमजी 2 को सेंसर बोर्ड ने ए सर्टिफिकेट दिया था। अक्षय कुमार को लीक से हटकर फिल्में करने के लिए जाना जाता है।

इससे पहले अक्षय कुमार ने टॉयलेट एक प्रेम कथा और पैडमैन जैसी फिल्में भी की है। जिसने समाज को एक नई दिशा देने का काम किया था। ये दोनों ही फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर सरपट दौड़ी भी थी। मिशन रानीगंज की रिलीज पर मीडिया से बातचीत करते हुए अक्षय कुमार ने कहा कि उनकी ये फिल्म जवान जैसी नहीं है। इसका दर्शक वर्ग अलग है,जो इस फिल्म को देखेगा और फिल्म धीरे धीरे रफ्तार पकडे़गी। आपको बता दें कि मिशन रानीगंज ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही कम बिजनेस किया है। इसके बाद सनी देओल के बेटे राजवीर देओल की फिल्म दोनों का भी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन उम्मीद से काफी कम रहा है।

अपने अलग तरह के फिल्मों के चुनाव के बारे में अक्षय कुमार ने कहा कि उनकी सोच हमेशा से अलग तरह की फिल्में करने की रही है। वो फिल्मों का कमर्शियल एंगल और सामाजिक महत्ता को ध्यान में रखकर फिल्में करते हैं। उन्हे याद है कि जब उन्होने टॉयलेट एक प्रेम कथा और पैडमैन जैसी फिल्में की थी, तब लोग एक्टर को पागल करार दे रहे थे। बातचीत में यही कहते थे कि अक्षय कुमार पागल हो गया है। पर उन दोनों फिल्मों ने ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया था। पैडमैन के बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा कि किसी के बाप में दम नहीं था कि पैडमैन जिसमें सेनेटरी पैड को लेकर लोगों को जागरूक किया गया था, उसे लेकर फिल्म बनाए।

इस मौके पर अक्षय ने अपने आने वाले कुछ प्रोजेक्ट्स के बारे में भी जानकारी साझा की और कहा कि वो जल्द ही सिंघम 3 और वेलकम टू द जंगल की शूटिंग शुरू करेंगे और ओटीटी को लेकर भी उनके दिमाग में कुछ चल रहा है। जल्द ही आने वाले प्रोजक्ट की घोषणा की जाएगी।

ये भी पढ़े: Aamir Khan अपनी अगली फिल्म Sitare Zameen Par से करेंगे वापसी, Akshay Kumar की Welcome 3 से होगी टक्कर

ताज़ा ख़बरें