Akshay Kumar ने फिल्म Selfiee को लेकर फैंस के लिए बोली यह बात

Akshay Kumar Selfiee: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘सेल्फी’ को प्रमोशन को लेकर व्यस्त में हैं। अक्षय की फिल्म सेल्फी जोकि कल सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म के रिलीज होने से एक दिन पहले अक्षय ने अपने फैंस के लिए एक भावुक कर देने वाली बात बोली हैं। अक्षय ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से फिल्म ‘सेल्फी’ के देशभर में प्रमोशन करने वाली वीडियो को साझा कर फैंस के लिए बात बोली हैं। 

अक्षय ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से वीडियो साझा करते हुए लिखा कि, ‘’पिछले कुछ दिनों में मुझे आप हजारों लोगों से मिलना है, और उनमें से प्रत्येक बैठक ने मुझे एहसास कराया है कि मैं कितना भाग्यशाली हूं और यह मुझे हर दिन मेरे आशीर्वादों की गिनती करने के लिए प्रेरित करता है! सेल्फी आप सभी लोगों के लिए मेरा समर्पण है… सिर्फ मेरे ही नहीं बल्कि दुनिया भर के सभी सेलेब्रिटीज के प्रशंसकों के लिए! भगवान आप सब का भला करे।’’

अक्षय की इस इमोशनल कर देने वाली पोस्ट पर फैंस भी कमेंट कर रहे हैं। एक फैन ने अक्षय की इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’अक्षय सर कल मिलते हैं सेल्फी फिल्म का साथ।’’ वहीं एक दूसरे फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’कौन-कौन सेल्फी फिल्म का इंतजार कर रहा हैं।’’ इसके अलावा उनके एक फैन ने उनकी फिल्म हेरा फेरी 3 को लेकर को कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’सर हेरा फेरी 3 का इंतजार कर रहा हूं।’’

बता दें कि, अक्षय की फिल्म ‘सेल्फी’ सिनेमाघरों में कल 24 फरवरी 2023 को रिलीज हो रही है। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग भी आज शुरू हो गई हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी। इस फिल्म में इमरान हाशमी, अक्षय कुमार से टकराते हुए नजर आयेंगे। इस फिल्म में इमरान एक ट्रैफिक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं, जोकि फिल्म सुपरस्टार विजय कुमार (अक्षय कुमार) का बहुत बड़ा फैन है। हालांकि, एक समय पर यह फैन अपने सुपरस्टार के खिलाफ हो जाता है। इस फिल्म को राज मेहता द्वारा निर्देशित किया गया है।

ये भी पढ़ें: Tunisha की मौत के दो महीने बाद मेकर्स को अब मिला Repalcement, Manul Chudasama बनेंगी नई मरियम

Latest Posts

ये भी पढ़ें