Akshay Kumar पहुंचे Kedarnath, फैन ने पूछा अब कौन सी देशभक्ति वाली फिल्म आ रही है सर

बॉलीवुड के मेगास्टार अक्षय कुमार आज केदारनाथ पहुंचे, अक्षय के केदारनाथ पहुंचने पर फैंस की भीड़ लग गई।

Akshay Kumar reached Kedarnath fan says patriotic film is coming: बॉलीवुड के मेगास्टार अक्षय कुमार आज सुबह केदारनाथ पहुंचे। अक्षय कुमार की  केदरानाथ पहुंचने की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। फैंस भी खुश हैं कि अक्षय धार्मिक स्थल केदारनाथ पहुंचे। फैंस अक्षय के इस जेस्चर की तारीफ कर रहे हैं। 

अक्षय ने भी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से केदारनाथ पहुंचने की जानकारी एक पोस्ट में साझा की है। अक्षय ने पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि, ‘’जय बाबा भोलेनाथ।’’अक्षय की इस पोस्ट पर फैंस भी कमेंट्स कर रहे हैं। एक फैन ने अक्षय की एक पोस्ट पर कमेंट करते हुए अभिनेता को लताड़ा है। फैन ने अक्षय को लताड़ते हुए लिखा कि, ‘’अब कोनसी देशभक्ति की फिल्म आ रही है सर जी। जब हिंदुओ का मजाक बनता है तब आप चुप रहते हो। या फिल्म में देश भक्त बनके के भारतियों से ही पैसा कमाते हो कुछ तो शर्म कीजिए खिलाड़ी।’’हालांकि, ज्यादातर फैंस अक्षय की इस पोस्ट को लाइक कर रहे हैं और अक्षय की पोस्ट में हर हर महादेव लिख रहे हैं। 

बता दें कि, अक्षय कुमार इन दिनों देहरादून में “सी शंकरन नायर’ बायोपिक की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय सी शंकरन नायर का किरदार निभाते हुए नजर आयेंगे। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ पहली बार प्रतिभाशाली अभिनेता आर माधवन भी नजर आयेंगे। यह फिल्म अगले साल तक रिलीज कर दी जायेगी। 

अक्षय के वर्कफ्रंट की बात करें, तो अक्षय ने हाल ही में फिल्म बड़े मियां-छोटे मियां की शूटिंग खत्म की है। इस फिल्म में वे पहली बार टाइगर श्रॉफ के साथ बड़े पर्दे पर नजर आयेंगे। यह फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज हो रही है। इन फिल्मों के अलावा हेरा फेरी 3, आवारा पागल दीवाना 2 और राउडी राठौर 2 जैसी फिल्मों में नजर आयेंगे। फिल्म हेरा फेरी 3 की शूटिंग अगले साल शुरू होगी। हेरा फेरी 3 में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल वापसी करते हुए नजर आयेंगे। 

ये भी पढ़ें: Akshay Kumar, Lara Dutta और Priyanka Chopra की फिल्म Andaaz को 20 साल हुए पूरे, जानें इस फिल्म से जुड़े कुछ मजेदार किस्से?

Latest Posts

ये भी पढ़ें