Mission Raniganj के बॉक्स ऑफिस पर न चलने पर Akshay Kumar बोले मुझे पता है फिल्म ने अच्छी कमाई नहीं की है, लेकिन मुझे इस फिल्म पर गर्व है

बॉलीवुड के मेगास्टार अक्षय कुमार ने कहा कि उन्हें पता है कि फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ ने उतनी ढंग की कमाई नहीं की है।

Akshay Kumar On Mission Raniganj box office low business: बॉलीवुड के मेगास्टार अक्षय कुमार जिनकी हाल ही में ही रिलीज हुई फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है। अक्षय ने भी माना है कि फिल्म अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है, लेकिन उन्हें इस फिल्म पर गर्व है। 

अक्षय कुमार ने इंडिया टुडे से इस फिल्म के बिजनेस पर बातचीत करते हुए कहा कि, उन्हें इसके बाेर में पता है और वे इसकी जिम्मेदारी लेते हैं। ‘मिशन रानीगंज’- फिल्म का बिजनेस उम्मीद के मुताबिक नहीं है। लेकिन वे खुलकर कहना चाहते हैं कि उन्होंने  कई फिल्में की हैं। उन्होंने  100-150 फिल्में की हैं, लेकिन ‘मिशन रानीगंज’ उनकी सर्वश्रेष्ठ फिल्म है, और यह एक बड़ा बयान है। वे एक ऐसी फिल्म के बारे में बात कह रहे हैं, जो बनी नहीं है, लेकिन यह मेरी सर्वश्रेष्ठ फिल्म है। उन्हें उम्मीद है कि लोग इसे सिनेमाघरों में देखने के लिए आएंगे। यह एक ईमानदार फिल्म है।’’ अक्षय ने कहा कि, ‘’यह एक ऐसी फिल्म है जिस पर मुझे बहुत, बहुत गर्व है।”

आगे अक्षय ने इस फिल्म की तारीफ करते हुए कहा कि, “मैं जोखिम लेता हूं। इस तरह की फिल्में बनाना एक जोखिम है। मैं सुरक्षित रास्ता नहीं अपनाना चाहता। मैं इस तरह की फिल्में भी बनाता हूं। लेकिन जो खुशी मुझे तब मिलती है जब मैं ‘पैडमैन’ या एक फिल्म बनाता हूं  ‘एयरलिफ्ट’, इससे मुझे संतुष्टि मिलती है। मैं आसानी से ‘राउडी राठौड़’ या ‘सिंह इज किंग’ बना सकता हूं और तीन गुना पैसा कमा सकता हूं। लेकिन मैं इस तरह की फिल्में बनाकर बहुत खुश हूं। लेकिन मैं ऐसा भी नहीं करूंगा कहो मैं ये फिल्में नहीं बनाऊंगा। मैं खुद को बैलेंस रखना चाहता हूं।’’

अक्षय की फिल्म मिशन रानीगंज के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें, तो इस फिल्म ने चार दिनों में लगभघ 15 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। यह फिल्म इस हफ्ते के अंत तक 50 करोड़ रुपए तक की कमाई कर सकती है। 

ये भी पढ़ें: Akshay Kumar ने बताया कि उन्होंने PM Modi से ‘आम’ वाला सवाल क्यों पूछा था, ‘मोदी भक्त’ के टैग पर बोली यह बात?

ताज़ा ख़बरें