Ajay Devgn ने 90s में अपनी डेब्यू फिल्मों से  इन दो बड़े सुपरस्टार्स को बॉक्स ऑफिस पर चटाई थी धूल, एक सुपरस्टार ने तो बाद में अजय से आकर माफी भी मांगी थी 

बॉलीवुड के मेगास्टार अजय देवगन जिन्होंने साल 1991 में आई फिल्म ‘फूल और कांटे’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था, उन्हें अपनी डेब्यू फिल्म के लिए बड़े सुपरस्टार से टक्कर लेनी पड़ी थी।

Ajay Devgn beaten these two superstars at  boxoffice in 90s: बॉलीवुड के मेगास्टार अजय देवगन जोकि पिछले 30 सालों से बॉलीवुड पर राज कर रहे है। अजय ने अबतक हर जॉनर की फिल्म की और सभी जॉनर की फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। अजय ने सीरियस रोल से लेकर कॉमेडी तक में धूम मचाई है। अजय जिन्होंने बॉलीवुड में अपना डेब्यू साल 1991 में आई सुपरहिट फिल्म ‘फूल और कांटे’ से किया था। अजय की यह डेब्यू फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। 

लेकिन अजय की इसी फिल्म को लेकर बॉलीवुड के उस समय के सुपरस्टार अनिल कपूर ने अजय को चेतावनी दी थी। अनिल ने अपनी फिल्म लम्हें को लेकर अजय को चेतावनी दी थी, अनिल यह फिल्म फूल और कांटे के साथ ही रिलीज हो रही थी। अनिल ने अजय को चेतावनी देते हुए कहा था कि, ‘’’बेटे तुमने गलती कर दी। मेरी इस बड़ी फिल्म के साथ अपनी डेब्यू  फिल्म नहीं रिलीज करनी चाहिए थी।’’ अजय ने अनिल की इस बात पर कोई भी जवाब नहीं दिया। लेकिन जब दोनों फिल्में के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुईं, तो अजय की फिल्म फूल और कांटे ने बॉक्स ऑफिस पर बाजी मार ली। 

अजय की फिल्म ने बंपर ओपनिंग ली, वहीं दूसरी ओर अनिल की फिल्म लम्हें बॉक्सऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई। अनिल की फिल्म फ्लॉप होने के बाद जब वे अजय से मिले, तो उन्होंने अजय को एक मजेदार बात कही। अनिल ने अजय को कहा, ‘’माफ करना यार, लेकिन तुम लोगों ने तो बैंड बजा दी।’’ इस फिल्म के हिट हो जाने के बाद अजय की एक दूसरी फिल्म थी, जिसको संजय दत्त और फिरोज खान की फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर टक्कर लेनी थी। अजय की इस फिल्म का नाम था जिगर (1992)। इस फिल्म का क्लेश यालगार (1992) से हुआ। ‘यालगार’ में अच्छी कहानी और बड़ी स्टार कास्ट होने के बावजूद भी यह फिल्म अजय की फिल्म ‘जिगर’ के सामने फ्लॉप हो गई थी।

ये भी पढ़ें: Sunil Dutt Birth Anniversary special: अभिनेता की कुछ ऐसी फिल्में जो आज भी सदाबहार है, एक फिल्म ने तो गिनीज बुक में इतिहास भी रचा था

ताज़ा ख़बरें