Sholay की शूटिंग के दौरान Salim-Javed ने Amjad Khan को कह दी थी यह बात,  बाद में जब अमजद को इस बात का चला तो उन्हें बहुत दुख हुआ और फिर….

साल 1975 में आई हिट फिल्म ‘शोले’ के दौरान सलीम-जावेद ने अमजद खान को लेकर एक ऐसी बात कह दी थी, जिससे बाद में अभिनेता को काफी दुख पहुंचा था।

After Sholay  Amjad Khan Never Worked With Salim-Javed For This Reason: साल 1975 में आई बॉलीवुड की सदाबहार फिल्म ‘शोले’ दर्शकों को काफी पसंद आई थी। इस फिल्म का एक-एक किरदार काफी फेमस हो गया था। इस फिल्म के डायलॉग आज भी लोगों के जहन में रहते हैं। इस फिल्म में जय-वीरू की जोड़ी तो दर्शकों को पसंद आई ही थी, लेकिन इस फिल्म की जान थे अमजद खान जिन्होंने गब्बर सिंह के रोल को अमर कर दिया था। अमजद खान ने गब्बर सिंह का रोल बखूबी से निभाया था। हालांकि, अमजद खान शुरुआत में इस रोल को सही से निभा नहीं पा रहे थे, क्योंकि इस वक्त उनके पिता का  कैंसर का इलाज चल रहा था और अमजद शूटिंग पर फोकस नहीं कर पा रहे थे। अमजद जोकि अपने किरदार पर फोकस नहीं कर पा रहे थे, तो इस दौरान  फिल्म के राइटर सलीम-जावेद ने अमजद की जगह दूसरे एक्टर को कास्ट करने को कह दिया था। जब यह बात अमजद को बात चली तो उन्हें काफी दुख पहुंचा था।

अनुपमा चोपड़ा अपनी बुक ‘शोले: द मेकिंग ऑफ क्लासिक’ में लिखती है कि अमजद और ‘शोले’ के डायरेक्टर रमेश सिप्पी को दो दिनों तक शूटिंग में काफी दिक्कत हुई। इसके बाद रमेश सिप्पी ने अमजद को थोड़ा ब्रेक देने के बारे में सोचा और उनके साथ अगले शेड्यूल में शूट करने का फैसला लिया। अमजद दूसरे शेड्यूल में पूरी तरह से तैयार थे, लेकिन टीम में कई लोगों को लग रहा था कि अमजद, गब्बर सिंह के रोल को सही से नहीं निभा पायेंगे। सलीम-जावेद भी इस बात से चिंतित हो गए और उन्हें लगा कि अगर अमजद की परफॉर्मेंस अच्छी नहीं हुई, तो सारा दोष उनपर जायेगा। 

इसके बाद सलीम-जावेद ने रमेश सिप्पी को साफ-साफ बोला कि, ”अगर आप अमजद से संतुष्ट नहीं हैं, तो किसी दूसरे को कास्ट कर लीजिए।” लेकिन रमेश सिप्पी ने अमजद खान को फिल्म में रखा और उसके बाद अमजद ने गब्बर सिंह के रोल से तहलका मचा दिया था। इस फिल्म की सफलता के बाद अमजद खान को पता चला कि सलीम-जावेद जिन्होंने उन्हें इस फिल्म में कास्ट करवाया था वही लोग उन्हें फिल्म से निकलवाना भी चाह रहे थे। इस बात को जानकर अमजद को काफी दुख पहुंचा था और फिर उन्होंने सलीम-जावेद के साथ कभी भी काम नहीं किया।  

ये भी पढ़ें: Don समेत इन बड़ी फिल्मों की पहली चॉइस नहीं थे Amitabh Bachchan, Jeetendra और Dharmendra ने इन दो बड़ी फिल्मों में अमिताभ को किया का था रेकमेंड,

ताज़ा ख़बरें