‘बॉलीवुड माफिया ‘ पर भड़की Tanushree Dutta, हरासमेंट को लेकर कही यह बात

Tanushree Dutta Post : बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने अपने साथ हुए हरासमेंट को लेकर इंस्टाग्राम पर लिखा बड़ा पोस्ट , कहा - मैं सुसाइड नहीं करूंगी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Tanushree Dutta Post : बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) अपने बेबाक अंदाज के लिए काफी जानी जाती हैं। हर मुद्दे पर तनुश्री दत्ता खुलकर अपनी राय सामने रखती हैं। ऐसे में अब तनुश्री दत्ता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुद को लोगों द्वारा किए गए टारगेट को लेकर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में तनुश्री दत्ता ने अपनी भड़ास निकाल दी है।

दरअसल आपको बता दे कि बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर कर कैप्शन में एक लंबा पोस्ट लिखा है। तनुश्री ने लिखा, ‘मुझे हर तरफ से काफी परेशान किया जा रहा है और बहुत बुरी तरह से निशाना भी बनाया जा रहा है। कृपया कोई कुछ करें!! पिछले 1 साल से बॉलीवुड में मेरे सारे कामों को तोड़ दिया गया था और फिर मेरे पीने के पानी को दवाओं और स्टेरॉयड के साथ मिलाने के लिए एक नौकरानी भी लगाई गई थी। इस वजह से मुझे कई प्रकार की गंभीर हेल्थ इश्यूज हुए। और फिर जब मैं उज्जैन गई तो वहां दो बार मेरी गाड़ी का ब्रेक फेल कर दिया गया और मेरा एक्सीडेंट हो गया। ‘

अपने इस पोस्ट में तनुश्री (Tanushree Dutta) ने आगे लिखा, ‘मैं मरते मरते बची हूं। अब मैं एक नॉर्मल लाइफ और काम को फिर से शुरू करने के लिए 40 दिनों के बाद मुंबई लौटी हूं । सब लोग कान खोल कर यह बात सुन लो कि मैं आत्महत्या करने नहीं जाऊंगी। ना ही मैं कहीं जा रही हूं। ‘ बॉलीवुड माफिया को लेकर बात करते हुए तनुश्री दत्ता ने इस पोस्ट में लिखा, ‘बॉलीवुड माफिया महाराष्ट्र का पुराना राजनीतिक सर्किट और नापाक राष्ट्र विरोधी आमतौर पर लोग को परेशान करने के लिए इस तरह का काम करते हैं। मुझे इस बात का यकीन है कि मैंने #MeToo के जिन अपराधियों और एनजीओ का खुलासा किया है वह सब मेरे पीछे पड़े है और मुझे हर तरह से निशाना बनाकर परेशान किया जा रहा है। आप सभी पर शर्म आती है!’

उन्होंने आगे लिखा – ‘मुझे इस बात का भी अंदाजा है कि बहुत से लोग मुझे खारिज करने की काफी कोशिश करेंगे मगर मैं लंबे समय से इंस्टा पर हर अपडेट पोस्ट कर रही हूं। यह मेरे लिए एक गंभीर मानसिक, शारीरिक मनोवैज्ञानिक उत्पीड़न है। मैं यह चाहती हूं कि महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन और सैन्य शासन की स्थापना हो और केंद्र सरकार जमीनी स्तर पर हर मामले पर पूरा नियंत्रण रखें। अब चीजें वास्तव में हाथ से निकली ही जा रही है। मेरे जैसे नियमित लोग पीड़ित हैं। आज मैं पीड़ित हूं कल तुम भी पीड़ित हो सकते हो।’

यह भी पढ़ें : Jhalak Dikhhla Jaa 10 में यह Cricketers डांस के मंच पर लचकाएंगे अपनी कमर

ताज़ा ख़बरें