जब अपनी ही सक्सेस नहीं आई पसंद, छोड़ दिया था देश, आज पछतावा कर रहे हैं Abhay Deol

बॉबी देओल को आखरी बार 'ट्रायल बाय फायर' सीरीज में देखा गया था जो काफी हिट हुई थी।

फिल्म इंडस्ट्री में जिस तरह ‘कपूर खानदान’, ‘बच्चन परिवार’ का योगदान रहा है। ठीक उसी प्रकार ‘देओल परिवार’ भी इस मामले में कम नहीं है। जी हां.. धर्मेंद्र, और उनके बेटे बॉबी देओल, सनी देओल ऐसे सितारे हैं जो उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा मुकाम हासिल किया। इन्हीं में से एक यानिकि बॉबी और सनी के चचेरे भाई अभय देओल का नाम भी शामिल है जो एक जाना-माना नाम बन गए हैं। हालांकि अभी देओल की जिंदगी में ऐसे भी वक्त आया जब उन्होंने देश ही छोड़ दिया। जी हां इस बात को खुलासा खुद एक्टर ने किया है और उन्होंने बताया कि कैसे एकदम से मिली शोहरत को वह हैंडल नहीं कर पाए और उन्होंने देश छोड़ने का फैसला कर लिया।

क्या बोले अभय देओल?
‘ओए लकी लकी ओए’ और ‘देव डी’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके अभय देओल वैसे आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। अभय ने अपनी मेहनत की बलबूते पर इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमाया और कई फिल्मों का हिस्सा बने। लेकिन इसी बीच अभय देओल ने फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ विदेश में अपना घर बसा लिया था। उन्होंने हाल ही में मीडिया से बातचीत करते हुए कई खुलासे किए।

अभय ने बताया कि, “उम्मीद से भी बड़ा दिखने वाले सिनेमा को उस दौरान बचने का साधन माना जाता था। लेकिन बड़े होते हुए मैं कुछ और नहीं चाहता था। मैं अपनी पहचान बनाए रखना चाहता था। मैं खुद ही अपनी की फिल्मों को पसंद नहीं करता था, तो मुझे लगता था लोग फिर क्या ही पसंद करेंगे। फिल्ममेकर्स भी एक तरह की फिल्में बना रहे थे। तो चेंज कैसे आएगा।”

सक्सेस थी नफरत
इस दौरान अभय देओल की फिल्म ‘देव डी’ रिलीज हुई थी जो बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही। अभय के मुताबिक, वह इस फिल्म की सक्सेस से डर गए थे। उन्होंने बताया था कि, “मुझे फेम से दिक्कत थी क्योंकि मैंने इसका असर अपने परिवार पर देखा था और मुझे यह दखल देने वाला लगा। इसलिए, मैं देश से ही भाग गया और सोचा कि इससे भी बुरा होने वाला है। मुझे खुद की मार्केटिंग करने का जो प्रोसेस है वो पसंद नहीं आया और मैंने सोचा कि यह कितना चीप है। इसलिए, मैं खुद को मिलने वाली उस फेम से चूक गया, जिसका मुझे अब बहुत पछतावा है।”

आगे अभिनेता ने कहा कि, “उस दौरान ऐसा होता था कि जब मेरी फिल्म फ्लॉप हो जाती थी तो मुझे क्रिटीसाइज किया जाता था। जब हिट हो जाती थी तो कहा जाता था कि आप तो वक्त से भी दस साल आगे चल रहे हैं। एक स्ट्रगल तब भी मौजूद था। लेकिन मैंने भी अपने पॉइंट को ओए लकी लकी ओए से प्रूव कर दिया था।” बता दे बॉबी देओल को आखरी बार ‘ट्रायल बाय फायर’ सीरीज में देखा गया था जो काफी हिट हुई थी।

ये भी पढ़ें: अब कहां हैं ‘कसूर’ वाली Lisa Ray? रातोंरात फिल्म से कर दिया था बाहर, कैंसर के बाद दर्दनाक रही जिंदगी!

ताज़ा ख़बरें