28 साल बाद वापसी करेंगी ‘आशिकी’गर्ल, सड़क हादसे से बर्बाद हुआ करियर, केवल एक HIT बनी थी पहचान!

साल 1996 में रिलीज हुई फिल्म 'आशिकी' एक ऐसी फिल्म है जिसने उन दिनों सफलता के झंडे गाड़ दिए थे। वही बॉक्स ऑफिस पर कई सुपरहिट फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे।

बॉलीवुड इंडस्ट्री की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक ‘आशिकी’ तो आपने देखी ही होगी। इस फिल्म में मशहूर अभिनेता राहुल रॉय मुख्य किरदार में नजर आए। इन्हीं के साथ पापुलर एक्ट्रेस अनु अग्रवाल मुख्य किरदार में नजर आई थी और दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया। इतना ही नहीं बल्कि फिल्म सिनेमाघरों में भी सफल साबित हुई थी, लेकिन इस फिल्म के बाद अनु अग्रवाल के साथ एक ऐसा हादसा हुआ जिसके बाद उनकी पूरी जिंदगी बदल गई और वह एक हिट फिल्म देकर इंडस्ट्री से गायब हो गई। लेकिन अब कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस जल्द ही वापसी करने वाली है।

सड़के हादसे ने छीन लिया सबकुछ
बता दें, साल 1996 में रिलीज हुई फिल्म ‘आशिकी’ एक ऐसी फिल्म है जिसने उन दिनों सफलता के झंडे गाड़ दिए थे। वही बॉक्स ऑफिस पर कई सुपरहिट फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। ये कहना गलत नहीं होगा कि राहुल रॉय और अनु अग्रवाल को रातोंरात सफलता मिल गई थी और उनकी पहली फिल्म इंडस्ट्री की हिट फिल्मों में शामिल हो गई, लेकिन इसी बीच साल 1999 में अनु अग्रवाल के साथ एक सड़क हादसा हो गया।

यह सड़क हादसा इतना भयंकर था कि एक्ट्रेस एक महीने के लिए कोमा में चली गई थी और 3 साल तक उनका इलाज चलता रहा। इस दौरान अनु अग्रवाल का चेहरा पूरी तरह से बिगड़ गया था। लोग उन्हें पहचान भी नहीं पा रहे थे। इसके बाद उन्होंने पूरी तरह से फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया। लेकिन अब खबर आई है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम करना चाहती है।

वापसी पर क्या बोली एक्ट्रेस?
जी हाँ.. 28 साल बाद उन्होंने इंडस्ट्री में काम करने की इच्छा जताई है। हाल ही में जब उनसे बॉलीवुड इंडस्ट्री में कमबैक को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, “मैं इसके लिए बिलकुल भी कोशिश नहीं कर रही हूं। मैं बहुत समय से इंडस्ट्री से दूर हूं। मुझे फिल्मी दुनिया से दूर हुए 2 दशक से भी ज्यादा का समय हो गया है। मैं सभी फिल्ममेकर्स और डायरेक्टर्स से कहना चाहती हूं कि मुझे काम दें। आप मुझे इंस्टाग्राम पर भी कॉन्टैक्ट कर सकते हैं। मैं फिल्मों या ओटीटी में भी काम करने के लिए ओपन हूं।”

यदि एक्ट्रेस वापसी करती है तो उनके फैंस के लिए यह किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं होगी।

ये भी पढ़ें: ‘ये हीरोइन मटेरियल नहीं है..’ जब Madhuri को किया फिल्मों से बाहर, फिर ऐसा पाया मुकाम कि हीरो से ज्यादा मिली फ़ीस!

ताज़ा ख़बरें