Aamir Khan ने बताया कि  Sitaare Zameen Par किस तरह की फिल्म होने वाली है, बोले इस फिल्म में नौ लोग मेरी मदद करेंगे,  बेटे Junaid Khan की डेब्यू फिल्म पर बोली यह बात?

बॉलीवुड के मेगास्टार आमिर खान ने पुष्टि कर दी है कि वे फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ से एक्टिंग में वापसी करते हुए नजर आयेंगे।

Aamir Khan On Sitaare Zameen Par:  बॉलीवुड के मेगास्टार आमिर खान जिन्होंने कुछ दिनों के लिए फिल्मों में एक्टिंग करने से ब्रेक ले लिया था, लेकिन अब आमिर बतौर अभिनेता के रूप में वापसी कर रहे हैं। आमिर ने पुष्टि कर दी है कि वे फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ पर एक्टिंग करते हुए नजर आयेंगे। इसके अलावा आमिर अपने बेटे जुनैद खान की डेब्यू फिल्म में कैमियो भी करते हुए नजर आयेंगे। 

आमिर खान ने हाल ही में न्यूज 18 इंडिया के इवेंट ‘अमृत रत्न 2023’ में अपनी आगामी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के बारे में बताते हुए कहा कि, “मैं फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ को प्रोड्यूस और फिल्म में अभिनय भी कर रहा हूं। ‘तारे ज़मीन पर’ की थीम के साथ हम दस कदम आगे जा रहे हैं। उस फिल्म ने आपको रुलाया था, यह आपको हंसाएगी। तारे में, मैंने दर्शील के किरदार की मदद की, लेकिन इस फिल्म में नौ लोग, अपनी-अपनी समस्याओं के साथ, मेरी मदद करेंगे।’’

इसके अलावा आमिर ने अपने वर्कफ्रंट के बारे में और बताते हुए कहा कि, “मैं एक प्रोड्यूसर के तौर पर तीन फिल्में कर रहा हूं। किरण राव द्वारा निर्देशित लापता लेडीज़ है। यह 5 जनवरी को आ रही है। मेरे बेटे जुनैद के साथ एक फिल्म  और, और राजकुमार संतोषी और सनी देओल के साथ लाहौर 1947। मैं इन फिल्मों पर काम करने के लिए उत्साहित हूं।’’

आमिर ने अपने बेटे जुनैद खान के डेब्यू के बारे में भी जानकारी देते हुए कहा कि, ‘’जुनैद अपने दादा की तरह, फिल्म ‘प्रीतम प्यारे’ के साथ निर्माता के रूप में फिल्मों से जुड़ रहे हैं। फिल्म में मेरा कैमियो है। और फिर वह ‘महाराज’ में एक्टिंग करेंगे।’’

बता दें कि, आमिर की फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ स्पेनिश फिल्म चैंपियन्स की आधिकारिक हिंदी रीमेक है। ‘सितारे जमीन पर’ एक इमोशनल कॉमेडी फिल्म है। इसके अलावा आमिर के बेटे जुनैद की फिल्म ‘महाराज’ 1800 के समय में हुए कुछ असल घटनाओं पर आधारित है, इस फिल्म में जुनैद रिपोर्टर का किरदार निभाते हुए नजर आयेंगे। 

ये भी पढ़ें: Aamir Khan ने बताया कि वो और उनकी बेटी Ira Khan एक अच्छी मेंटल हेल्थ के लिए पिछले कई सालों क्या करते आ रहे हैं, बोले इसमें कोई शर्म नहीं होनी चाहिए?

ताज़ा ख़बरें