Aamir Khan ने बताया कि वो और उनकी बेटी Ira Khan एक अच्छी मेंटल हेल्थ के लिए पिछले कई सालों क्या करते आ रहे हैं, बोले इसमें कोई शर्म नहीं होनी चाहिए?

बॉलीवुड के मेगास्टार आमिर खान ने बताया है कि वे पिछले कई सालों से मेंटल हेल्थ को ठीक करने के लिए क्या कर रहे हैं?

Aamir Khan On Mental Health: आज 10 अक्टूबर यानि की ‘वर्ल्ड मेंडल हेल्थ डे’ हैं, इसको पूरा विश्व आज सेलिब्रेट कर रहा है। इस डे पर बॉलीवुड के स्टार्स ने भी एक अच्छी मेंटल हेल्थ को लेकर अपने-अपने सुझाव दिए हैं। इसी बीच बॉलीवुड के मेगास्टार आमिर खान और उनकी बेटी  इरा खान ने भी एक अच्छी मेंटल हेल्थ को लेकर अपने सुझाव दिए हैं। 

इरा खान ने अपने पिता आमिर खान के साथ अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो साझा किया। इस वीडियो में आमिर और इरा अपने विचार रखते हुए कहते हैं कि, ‘’कैसे कोई मैथ्स सीखने के लिए स्कूल जाता है या ट्यूशन टीचर, या हम बाल कटाने के लिए सैलून कैसे जाते हैं और घर पर चीजों की मरम्मत के लिए बढ़ई या प्लंबर को कैसे बुलाते हैं। “जो काम जानता है, ट्रैन्ड हो, हम उसके पास जाते हैं।’’

आगे आमिर इस वीडियो में कहते हैं कि, ‘’जिंदगी में ऐसा बहुत सारा काम है जो हम खुद नहीं कर पाते। जिसे हममें किसी और व्यक्ति की मदद लगती है, जो ये काम जानता है। और ये फैसला हम बड़ी आसानी से ले लेते हैं, बेगैर किसी शर्म के, बेगैर किसी झिझक के।’’ फिर इरा आगे कहती हैं कि,  ‘’यदि कोई मेंटली या जज्बाती रूप से कठिन समय से गुजर रहा है, तो उन्हें बिना किसी झिझक के उन लोगों तक पहुंचना चाहिए जो टैन्ड हैं और प्रोफेशनल हैं।’’

अंत में आमिर ने इस वीडियो में लोगों को मेंटल हेल्थ पर सलाह देते हुए कहा कि, ‘’और दोस्तों मेरी बेटी इरा और मैं पिछले कई सालों से थेरेपी का लाभ उठा रहे हैं। इसलिए यदि आप तनाव या किसी भी तरह के तनाव से गुजर रहे हैं, तो ट्रेन्ड प्रोफेशनल लोगों की मदद लें। इसमें कोई शर्म की बात नहीं है। ऑल द बेस्ट।’’

आमिर और इरा की इस वीडियो पर फैंस भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’मानसिक स्वास्थ्य के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मशहूर हस्तियों को अपने मंच का उपयोग करते हुए देखना बहुत अच्छा है। उनका खुलापन और समर्थन कई लोगों को मदद लेने और मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों से जुड़े कलंक को कम करने के लिए प्रेरित कर सकता है।’’ इसके अलावा कई और फैंस भी अच्छे-अच्छे कमेंट्स कर रहे हैं। 

ये भी पढ़ें: Rhea Kapoor ने अपनी फिल्म Thank You For Coming को मिली हेट स्पीच पर पत्रकार को लताड़ा, Sonam  Kapoor बोलीं वो एक लूजर है जो औरतों से डरा हुआ है, फैन बोला फिल्म ही खराब है सिर्फ…

ताज़ा ख़बरें