भोजपुरीं फ़िल्मो के वर्सटाइल एक्टर यश कुमार (Yash Kumar) इन दिनों कई नए तरह की फिल्मो को लेकर दर्शको के बीच आ रहे है। हाल ही में उनकी 3 नई फिल्मो का मुहूर्त का किया गया।
इन तीनो फ़िल्मो में भोजपुरी की कई एक्ट्रेस नजर आएंगी। जिनमे काजल राघवानी (Kajal Raghwani) और निधि झा (Nidhi Jha) भी शामिल है। यश कुमार (Yash Kumar) अपनी सभी फ़िल्मो को लेकर बेहद उत्त्साहित है।
ये भी पढ़े: दिलीप कुमार के निधन पर भावुक हुए रवि किशन, फ़िल्म में साथ काम करने का मिला था सौभाग्य!