कौन है Manoj Tiwari की पहली पत्नी? Shweta Tiwari बनी थी तलाक की वजह!

मनोज तिवारी और रानी की शादी साल 2000 में हुई थी, लेकिन 12 साल बाद यह दोनों एक दूसरे से अलग हो गए। इस शादी से मनोज तिवारी को एक बेटी है।

भोजपुरी इंडस्ट्री की शान कहे जाने वाले मशहूर अभिनेता मनोज तिवारी को भला कौन नहीं जानता? मनोज तिवारी फिल्मों की दुनिया का एक बड़ा नाम है। अब इन दिनों वह राजनीति की दुनिया में भी छाए हुए हैं। शुरुआत से ही मनोज तिवारी अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने निजी जीवन के कारण भी काफी सुर्खियों में रहे। उन्होंने दो-दो शादियां की जिसकी वजह से उन्होंने खूब लाइमलाइट लूटी। इसी बीच हम जानेंगे मनोज तिवारी की पहली पत्नी के बारे में कि आखिर उनकी पहली पत्नी कौन थी?

इसलिए पहली पत्नी से हुए अलग
बता दें मनोज तिवारी की पहली पत्नी का नाम रानी है। मनोज तिवारी और रानी की शादी साल 2000 में हुई थी लेकिन 12 साल बाद यह दोनों एक दूसरे से अलग हो गए। इस शादी से मनोज तिवारी को एक बेटी है जिसका नाम रिति है जो काफी बड़ी हो चुकी है और अक्सर अपने पिता मनोज तिवारी के साथ तस्वीरें साझा करती रहती है।

मनोज तिवारी और रानी का रिश्ता टूटने की वजह पापुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी को बताया जाता है। कहा जाता है कि जब इन दोनों ने बिग बॉस के चौथे सीजन में हिस्सा लिया था तो मनोज तिवारी और श्वेता के बीच नजदीकियां देखने को मिली थी जिसके बाद हर तरफ बवाल हो गया था। इतना ही नहीं बल्कि मनोज तिवारी और श्वेता ने कई फिल्मों में एक साथ काम भी किया था जिसके बाद उनकी नजदीकियों की खबर आने लगी।

कहा जाता है कि इसी वक्त रानी ने मनोज तिवारी से दूरियां बनाना शुरू कर दिया था। हालांकि मनोज तिवारी ने इन सब बातों को झूठा बताया। इसी बीच मनोज तिवारी और रानी का तलाक हो गया। 8 साल तक सिंगल रहने के बाद मनोज तिवारी ने अपनी बेटी रीति की परमिशन से मशहूर सिंगर सुरभि तिवारी से शादी रचा ली। सुरभि और मनोज की एक बेटी है जिसका नाम जिया है। इसके बाद उनके घर एक बार फिर से बेटी का जन्म हुआ। मनोज तिवारी तीन बेटियों के पिता है।

क्या करती है रानी?
वही बात करें मनोज तिवारी की पहली पत्नी रानी के बारे में तो कहा जा रहा है कि रानी इन दिनों मशहूर पंजाबी सिंगर एकम बावा को डेट कर रही है, हालांकि अभी तक रानी ने इस पर अपनी कोई प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की। रानी पेशे से एक डाइटिशियन है। रानी तिवारी के भाई और धोनी ने एक साथ कंपनी ‘रीति स्पोर्ट्स’ की शुरुआत की जिसकी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर रानी ही है।

ये भी पढ़ें: जबरदस्त Hit देने के बाद Salman Khan को कहा जाता था फ्लॉप एक्टर, सरेआम कर दी गई थी बेइज्जती!

ताज़ा ख़बरें