Shilpi Raj New Song: भोजपुरी फिल्म और एल्बम की मशहूर गायिका शिल्पी राज की आवाज़ में एक नया गाना रिलीज़ हुआ है जिसके बोल है ‘दिल देदो ये जान’, जो रिलीज़ हो चूका है। इस गाने में अवनीश बाबू ने भी अपनी आवाज़ दी है।
इस गाने में अभिनय कर रहे सुमित तिवारी ने लहरें से खास बातचीत के दौरान अपने इस गाने को लेकर शेयर की अपनी खास प्रतिक्रिया।
ये भी पढ़े: क्या Pawan Singh के साथ किसी प्रोजेक्ट में नजर आएंगी Sneh Upadhya, खुद शेयर की खास बाते | Exclusive