Dinesh Lal Yadav Song: भोजपुरी सिनेमा के जानें-माने सिंगर और अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ जोकि अपने अभिनय और गायन कौशल के लिए प्रसिद्ध हैं। निरहुआ ने अब भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में 20 साल पूरे कर लिए हैं। निरहुआ जिन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत एक सिंगर के रूप में की थी, लेकिन फिर उन्होंने अपने आप को भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक सफल अभिनेता के तौर पर स्थापित कर लिया।
निरहुआ ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत एक सॉन्ग से की थी, उनके इस पहले सॉन्ग का नाम था ‘निरहुआ सटल रहे’। इसी सॉन्ग ने कल 20 साल पूरे कर लिए हैं। अपने इस पहले सॉन्ग के 20 साल पूरे होने पर अभिनेता निरहुआ भावुक हो गए हैं। अभिनेता ने अपने पहले सॉन्ग ‘निरहुआ सटल रहे’ के 20 साल पूरे होने को लेकर एक पोस्ट साझा की है। निरहुआ ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से इस सॉन्ग को लेकर पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि, ‘’22 march 2003 आज ही के दिन 20 साल पहले निरहुआ का जन्म हुआ #happybirthday #nirahua #tseries #khushbooraj’’
इस सॉन्ग के 20 साल पूरे होने पर फैन भी निरहुआ को बधाई दे रहे हैं। एक फैन ने इस सॉन्ग पर कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’मुझे याद है जब ये गाना आया था तो मैं 6 साल का था।और हम दूसरे के घर जाकर सीडी कैसेट के माध्यम से देखते थे।बहुत मजा आता था उस समय।’’ वहीं एक दूसरे फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’और अब वो नाम नहीं एक ब्रांड बन गया है।’’ इसके अलावा एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’यह गाना बहुत सुपर हिट है सर मेरे मोबाइल की रिंगटोन भी यही है।’’
बता दें कि, ‘निरहुआ सटल रहे’ एक लोकगीत है। यह बिराह श्रेणी का सॉन्ग है। इस सॉन्ग को दिनेश लाल यादव निरहुआ और गायिका खुशबु राज ने मिलकर गाया था। इस सॉन्ग की लिरिक्स खुद दिनेश लाल यादव और प्यारे लाल यादव ने मिलकर लिखीं थी। इस सॉन्ग को राज बब्बर और मोती द्वारा कंपोज किया गया था। इसी सॉन्ग ने दिनेश लाल यादव को भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक सिंगर के रूप में इंट्रोड्यूस किया था। यह सॉन्ग यूपी और बिहार काफी बड़ा हिट रहा था।
ये भी पढ़ें: Akshay Kumar की फिल्म में इतने दिन नहीं लगते हैं, जितने दिनों में Tiger 3 का यह सीन शूट होगा