Dinesh Lal Yadav Movie Gobar Dhan: भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और साउथ एक्ट्रेस मेघा श्री की लाजवाब अभिनय से सजी भोजपुरी फिल्म “गोबर धन” की शूटिंग पूरी कर ली गई है। फिल्म की एडिटिंग शुरू कर दी गई है। अब तक की सबसे अलग बन रही भोजपुरी फिल्म “गोबर धन” की शूटिंग उत्तर प्रदेश के जिला प्रतापगढ़ के बाँसी गाँव एवं आसपास के क्षेत्रों में की गई है।
आपको बता दें कि स्थानीय लोगों में फिल्म “गोबर धन” की शूटिंग को लेकर काफी उत्साह रहा है। गाँव के लोगों से काफी सहयोग भी मिला है। दिनेश लाल यादव निरहुआ इसमें एक ऐसे किरदार को जीवन्त कर रहे हैं जो गाँव का भोला-भाला बेरोजगार नवयुवक है।