Bhojpuri Movie: दुबई में शुरू हुई भोजपुरी फिल्म ‘पंख’ की शूटिंग, बड़े पैमाने पर बन रही है फिल्म

भोजपुरी फिल्म 'पंख' की शूटिंग दुबई में शुरू की गई है। इस फिल्म का निर्देशन पराग पाटिल कर रहे है वही रत्नाकर कुमार फिल्म का निर्माण कर रहे है

Bhojpuri Movie Pankh Shooting Start: रत्नाकर कुमार प्रस्तुत वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के बैनर तले बनने जा रही भोजपुरी फिल्म ‘पंख’ की शूटिंग 18 मई से दुबई की मनमोहक लोकेशनों पर शुरू हो गई है। फिल्म की यूनिट 17 मई को दुबई पहुंच गई। शूटिंग इस महीने के अंत तक चलेगी। फिल्म में इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता संजय पांडेय, रोहित सिंह मटरू, श्वेता महारा, आयशा कश्यप, माही श्रीवास्तव, विनोद मिश्रा हैं। पंख के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं इसके सह निर्माता कुलदीप श्रीवास्तव हैं, जबकि निर्देशक पराग पाटिल ने हैं। फिल्म का प्रचार डब्ल्यूडब्ल्यूआर टीम कर रही है।

इस फिल्म की कहानी कई मायनों में महत्वपूर्ण होने वाली है। फिल्म को लेकर निर्माता और निर्देशक हमेशा से ही दावा करते आएं हैं को हमारी फ़िल्म आम फिल्मों से हटके होने वाली है, लेकिन वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एमडी और फिल्म मेकर रत्नाकर कुमार ने अपनी फिल्म पंख को लेकर ऐसा कोई दावा नहीं किया है।

रत्नाकर कुमार का कहना है कि हम भोजपुरिया समाज के ये फिल्म बनाते हैं लेकिन अगर इस फिल्म को भोजपुरिया दर्शकों के अलावा भी कुछ लोगों ने देखा तो मेरा फिल्म बनाना सफल हो जाएगा। इसी सोच के साथ हमने पंख को दुबई की लोकेशन पर फिल्माने का मन बनाया है। आगे भी हम विदेश में फिल्मों की शूटिंग शुरू करेंगे, जिससे हमारी ऑडियंस को कुछ नया देखने को मिले।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के बैनर तले जितनी भी फिल्मों का निर्माण किया गया है। वे सभी साफ सुथरी व परिवार के साथ बैठकर देखने लायक फिल्में बनाई गई हैं। इन सभी फिल्मों ने भोजपुरिया दर्शकों को एक बार फिर से सिनेमाघरों में लौटने पर मजबूर कर दिया था। आपको बता दें कि रत्नाकर कुमार प्रस्तुत भोजपुरी फ़िल्म ‘टुनटुन’ और ‘कलाकंद’ की हालही में शूटिंग समाप्त हुई है। इसमें से टुनटुन का पिछले दिनों ही फर्स्ट लुक जारी किया गया था। जिसकी दर्शकों ने बहुत अधिक सराहना की है।

ये भी पढ़े: Bhojpuri OTT Platform: आम्रपाली दुबे, काजल राघवानी और रितेश पांडेय सहित कई भोजपुरी कलाकार शामिल हुए ओटीटी प्लेटफार्म ‘चौपाल’ के लांच पर

ताज़ा ख़बरें