Arvind Akela Kallu का नाम ”कल्लू” क्यों पड़ा, बोले दादा जी संगीत के खिलाफ थे

भोजुपरी गायक अरविंद अकेला कल्लू ने बताया है कि उनके दादा जी उनके सिंगर बनने के सख्त खिलाफ थे।

Arvind Akela Kallu On Why He Was Named Kallu: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के स्टार गायक अरविंद अकेला कल्लू जोकि अक्सर अपने हिट भोजपुरी सॉन्ग्स को लेकर खबरों में बने रहते हैं, उन्होंने बताया है कि उनका नाम कल्लू क्यों पड़ा और उनके दादा जी क्यों नहीं चाहते हैं कि वे सिंगर बने। इसके अलावा अरविंद ने यह भी बताया कि उनके पिता जी का सपना था कि वे गायक बने। 

अरविंद ने एबीपी के एंटरटेनमेंट लाइव से बातचीत करते हुए अपने नाम में कल्लू और अकेला जुड़ने की कहानी के बाेर में बताते हुए कहा कि, ‘’इसके पीछे की कहानी यह है कि उस समय तो मैं जब पैदा हुआ था तो बहुत काला था। मैं बहुत काला और कमजोर हुआ था, तो लड़का जी जाता है तो उसका नाम वैसे ही रख देते हैं। जैसे अगर कोई पतला है तो उसका नाम पहलावन पड़ जायेगा, कोई कम समझदार है तो आईएएस पड़ जायेगा और उसी मेरा नाम कल्लू पड़ गया। लेकिन बाद में मैं काफी गोरा हो गया।’’

आगे कल्लू ने अपने नाम में ‘अकेला’ जुड़ने के बारे में भी बताते हुए कहा कि, ‘’मेरे पिता जी के एक दोस्त थे। मैं ब्राह्मण जात का हूं, लेकिन लोगों का प्यार है जो मुझे यादव समझते हैं। लेकिन मेरा मानना है कि कलाकार की कोई जात नहीं होती। तो मेरे पिता जी बोल कि कुछ यूनिक नाम चाहिए। तो अरविंद के साथ ‘अकेला’ जोड़ दिया गया।’’

इसके अलावा कल्लू ने यह भी बताया कि उनके दादा जी पुलिस में थे, तो वो बिल्कुल नहीं चाहते थे कि उनका पोता गायक बने। कल्लू ने इसके बारे में बताते हुए कहा कि, ‘’पिता जी का ही सपना था यह। जब मैंने शुरुआत की थी, तो परिवार वालों ने तो बहुत सपोर्ट किया था। लेकिन जो मेरे दादा जी थे, उनके नहीं पसंद था। तो एक बार मास्टर साहब आए घर पर मुझे म्यूजिक सिखाने और वो मुझे म्यूजिक सिखा रहे थे। तो मेरे दादा जी ने गाने की आवाज सुन ली और उन्होंने तुरंत मास्टर जी को घर से भगा दिया। लेकिन पिता जी, माता जी और भाई के सपोर्ट से मैं गायक बन गया।’’

ये भी पढ़ें: नजीला सीताशी ने मुनव्वर फारूकी की खोली पोल, बोलीं वो झूठ बोल रहा है उसने कई औरतों को…

ताज़ा ख़बरें