spot_img
spot_img

जरूर देखें

Ankush Raja New Song: अंकुश राजा ने आकांक्षा दूबे से कहकर ‘4 बजे भोर ले नाचत रहs’ कर दिया बवाल

Ankush Raja New Song: भोजपुरी इंडस्ट्री के मोस्ट फेमस सिंगर अंकुश राजा (Ankush Raja) और शिल्पी राज (Shilpi Raj) की जोड़ी आजकल एक के बाद एक सुपरहिट गाने दे रही हैं। जब भी यह जोड़ी साथ में आती है तो गर्दा उड़ा देती है। अब अंकुश राजा और शिल्पी राज के गाए सांग ‘4 बजे भोर ले नाचत रहs’ (4 Baje Bhor Le Nachat Raha) में भोजपुरी इंडस्ट्री की क्यूट गर्ल आकांक्षा दूबे परफॉर्म करती नजर आ रही हैं। ये धमाकेदार वीडियो सांग वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है।

इस आर्केस्ट्रा स्पेशल सांग में अंकुश राजा की जोड़ी अपनी दबंगई दिखती हुई नजर रही है। हाथ मे पिस्तौल लिए उनकी रंगदारी पूरी तरह से दिखाई दे रही है। दरअसल यह सांग गांव और छोटे शहरों में होने वाले ऑर्केस्ट्रा प्रोग्राम की तर्ज पर बनाया गया गाना है।

जहाँ स्टेज पर आकांक्षा दूबे र ले नाचत रहs’ में दिखी अंकुश राजा की दबंगई, आकांक्षा दुबे ने लूटी महफिलडांस कर रही हैं, गांव वासियों की भीड़ है और ऐसे में एंट्री होती है अंकुश राजा की और वह आकांक्षा से कहते हैं ‘4 बजे भोर ले नाचत रहs”। जिसमें आकांक्षा दूबे की कातिलाना अदाऐं और अंकुश राजा की गायकी दोनों ही गजब का कमाल कर रही है।

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत ”4 बजे भोर ले नाचत रहs’ के निर्माता रत्नाकर कुमार है। सांग को अंकुश राजा और शिल्पी राज ने गाया है। गाने के लेखक रजनीश चौबे, संगीत छोटू रावत, निर्देशक रवि पंडित, कोरियोग्राफर रितिक आरा, एडिटर दीपक पंडित, गार्जियन लखन बाबा, मैनेजर नेता जी और प्रोडक्शन हेड पंकज सोनी हैं।

ये भी पढ़ें: Gobar Dhan: दिनेशलाल यादव निरहुआ और निर्देशक मंजुल ठाकुर की फ़िल्म “गोबर धन” की शूटिंग हुई शुरें

Latest Posts

ये भी पढ़ें