Trial By Fire की रिलीज का रास्ता साफ, कोर्ट ने खारिज की याचिका, आज Netflix पर होगी रिलीज

दिल्ली हाई कोर्ट ने सुशील अंसल की सीरीज पर रोक लगाने वाली याचिका खारिज कर दी है। अब वेब सीरीज आज अपने निर्धारित समय पर नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है

Trial By Fire Web Series: देश की राजधानी दिल्ली की उपहार सिनेमा ट्रेजेडी पर बनी वेब सीरीज ट्रायल बाय फायर (Trial By Fire) की रिलीज का रास्ता साफ हो गया है। यह नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज है। दिल्ली हाई कोर्ट ने सुशील अंसल की सीरीज पर रोक लगाने वाली याचिका खारिज कर दी है। अब वेब सीरीज आज अपने निर्धारित समय पर नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। सीरीज में अभय देओल और राजश्री देशपांडे प्रमुख भूमिकाओं में हैं। सीरीज का निर्देशन प्रशांत नायर ने किया है।

हाई कोर्ट ने कहा कि इस घटना को लेकर हमेशा कवरेज होती रही है और सभी तथ्य पब्लिक डोमेन में हैं। बता दें कि साल 1997 में दिल्ली के उपहार सिनेमा में भीषण आग लग गई थी। जिसमें 59 लोगों की मौत हुई थी और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। उस वक्त सिनेमा हॉल में बॉर्डर फिल्म चल रही थी। अब इस पर एक वेब सीरीज बनाई गई है, जिसमें हादसे में पीड़ितों की पीड़ा, दर्द और न्याय के लिए लड़ाई को दिखाया गया है।

यह वेब सीरीज़ आज से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी। वेब सीरीज ‘ट्रायल बाय फायर: द ट्रैजिक टेल ऑफ द उपहार ट्रेजेडी’ किताब पर आधारित है। यह किताब साल 2016 में रिलीज हुई थी। सुशील अंसल ने कोर्ट में इस किताब पर रोक लगाने की मांग की थी। अंसल ने कहा कि यह वेब सीरीज सीधे तौर पर व्यक्तिगत हमला है। इस सीरीज में मेरे नाम का इस्तेमाल किया गया है। उनकी याचिका का वेब सीरीज, नेटफ्लिक्स के निर्माताओं और पुस्तक के लेखकों नीलम और शेखर कुर्सनमूर्ति के वकील ने विरोध किया था।

उपहार सिनेमा ट्रेजेडी 13 जून 1997 को हुआ था। हादसे में 59 लोगों की मौत और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। साल 2017 में इस मामले में फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सुशील अंसल और उनके भाई गोपाल अंसल को 30-30 करोड़ रुपये जुर्माना भरने का आदेश दिया था। इसके साथ ही उन्हें सजा भी हुई थी। लेकिन जेल में बिताए अच्छे बर्ताव को देखते हुए उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया था।

ये भी पढ़े : Shehzada Trailer: एक्शन के साथ कॉमेडी करते दिखे Kartik Aryan, Shehzada का ट्रेलर रिलीज

ताज़ा ख़बरें