OTT पर अश्लील कंटेंट के लिए SC ने Ekta Kapoor को लगाई फटकार, युवाओं के दिमाग को दूषित करने का लगाया आरोप

SC Slams Ekta Kapoor : एडल्ट कंटेंट वेब सीरिज XXX की निर्माता एकता कपूर अब मुसीबतों में फंस गई हैं। ओटीटी पर अश्लील कंटेंट के लिए सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार और जताई नाराजगी। पढ़ें पूरी खबर।

SC Slams Ekta Kapoor : बिहार के बेगूसराय की एक अदालत ने पिछले महीने मशहूर फिल्म निर्माता एकता कपूर (Ekta Kapoor) और शोभा कपूर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी की थी। इस मामले में एकता कपूर ने पहले हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, और फिर इसके बाद उन्होंने इस केस में राहत के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

ऐसे में अब सुप्रीम कोर्ट ने निर्माता एकता कपूर (Ekta Kapoor) को जमकर फटकार लगाई है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एडल्ट कंटेंट को दिखाने की वजह से सुप्रीम कोर्ट ने एकता कपूर पर टिप्पणी करते हुए कहा कि,’ आप आज के युवाओं के दिमाग को दूषित कर रही है। आप की बनाई गई वेब सीरीज यूथ को बिगाड़ने का काम कर रही है।’ ऐसे में अब सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अजय रस्तोगी और जस्टिस सीटी रवि कुमार की बेंच ने एकता कपूर से कहा कि, आपका कंटेंट हर जगह उपलब्ध है। और वह कहीं से भी देखा जा सकता है। आप लोगों को कैसे चीजें दिखाने की कोशिश कर रही हैं। आप आज के युवाओं के दिमाग को दूषित कर रही है और उन्हें गलत रास्ता दिखा रही हैं।’

दरअसल आपको बता दें कि ओटीटी प्लेटफॉर्म एकता कपूर के अल्ट बालाजी की वेब सीरीज XXX में सैनिकों और उनके परिजनों को गलत तरीके से दिखाने और उनके भावनाओं को ठेस पहुंचाने को लेकर बिहार के बेगूसराय में एक पूर्व सैनिक ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवा स्थानीय कोर्ट से वारंट जारी किया था। इस पूर्व सैनिक ने एकता कपूर पर यह आरोप लगाया था कि उन्होंने अपनी वेब सीरीज ट्रिपल एक्स में सैनिकों की पत्नी को लेकर आपत्तिजनक सीन दिखाए हैं। उन्होंने इस सीरीज में दिखाया था कि जब जवान ड्यूटी पर रहता है तब गैर मर्दों के साथ घर में उनकी पत्नी अवैध संबंध बनाती है। इस मामले में एकता कपूर ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने सुनवाई के दौरान निर्माता एकता कपूर को जमकर फटकार लगाई है।

इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट की एकता कपूर के खिलाफ नाराजगी और ज्यादा तब बढ़ गई जब उनके वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि, इस गिरफ्तारी से राहत के मामले में पटना हाईकोर्ट में एक याचिका भी दायर की गई है लेकिन वहां पर जल्द सुनवाई की उम्मीद नहीं है।’ इस पर एकता कपूर को चेतावनी देते हुए कोर्ट ने कहा कि, ‘ हर बार जब आप इस कोर्ट में आती हैं… हम इसकी सराहना नहीं करते। हम इस तरह की याचिका दायर करने के लिए आपसे लागत वसूल लेंगे। मिस्टर रोहतगी कृपया इसे अपने क्लाइंट को बता दीजिए। सिर्फ इसलिए कि आप अच्छे वकील की सेवा ले सकते हैं…. अदालत उनके लिए नहीं है जिनके पास आवाज है। बल्कि अदालत उन लोगों के लिए भी काम करती है जिनके पास आवाज नहीं है। जो लोग सारी सुख सुविधा होने के बाद भी न्याय नहीं पा सकते, तो सोचिए कि एक आम आदमी की जिंदगी कैसी होती होगी।”

यह भी पढ़ें : ‘India’s Most Wanted’ एक्टर Jeetendra Shastri ने 65 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, Sanjay Mishra ने दी श्रद्धांजलि

ताज़ा ख़बरें