Netflix ने इतनी मोटी रकम में खरीदे Vijay की फिल्म Thalapathy 67 के डिजिटल राइट्स

ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने विजय की थलापति 67 के डिजिटल राइट्स खरीदे हैं। इसके अलावा सन टीवी ने सैटेलाइट राइट्स खरीदे हैं

Thalapathy 67: सुपरस्टार विजय थलापति की 67वीं फिल्म जिसे अभी प्रोजेक्ट ‘थलापति 67’ नाम दिया गया है, इसके डिजिटल राइट्स ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने खरीद लिए हैं। सूत्रों के अनुसार नेटफ्लिक्स ने  तमिल फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार विजय थलापति की फिल्म ‘थलापति 67’ के डिजिटल राइट्स 120 करोड़ रुपए में खरीदे हैं। इसके अलावा सन टीवी ने  भी 80 करोड़ रुपए में सैटेलाइट राइट्स खरीदे हैं। 

इस फिल्म को ‘7 स्क्रीन स्टूडियो’ के ललित कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं।  ‘7 स्क्रीन स्टूडियो’ ने भी इस बात की पुष्टि की है कि डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स  खरीदें है और सैटेलाइट राइट्स सन टीवी ने खरीदे हैं। हालांकि, उन्होंने खरीदने की रकम की पुष्टि नहीं की है।  ‘7 स्क्रीन स्टूडियो’ ने सैटेलाइट राइट्स और डिजिटल राइट्स खरीदे जाने की पुष्टि सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दी है।

बता दें कि, इस फिल्म की शूटिंग अभी कश्मीर में चल रही है। इस फिल्म को लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित किया जा रहा है। यह एक पैन इंडिया फिल्म है। इस फिल्म में विजय थलापति मुख्य किरदार में है। विजय इस फिल्म में एक गैंगस्टर का रोल निभा रहे हैं। विजय के अलावा इस फिल्म में कई बड़े स्टार्स भी अहम भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म में संजय दत्त, तृषा, प्रिया आनंद, अर्जुन, गौतम मेनन, मंसूर अली खान और मैथ्यू थॉमस जैसी बड़ी स्टारकास्ट है। इस फिल्म में संजय दत्त एक मुख्य विलेन का किरदार निभा रहे हैं।  

‘थलापति 67’ एक गैंगस्टर-ड्रामा  आधारित फिल्म है। इस फिल्म की कहानी को 40s के दशक में सेट किया गया है। फिल्म में विजय एक सीरीयस गैंगस्टर के किरदार में नजर आयेंगे। उनका लुक इस फिल्म में काफी अलग होगा। सूत्रों के अनुसार इस फिल्म में लोकेश कनगराज का सिनेमेटिक यूनिवर्स का एक हिस्सा देखने को मिलेगा। खबर यह भी की फिल्म में चियान विक्रम का कैमियो भी देखने को मिल सकता है। चियान विक्रम का कैमियो लोकेश कनगराज के सिनेमेटिक यूनिवर्स की पिछली फिल्म ‘विक्रम’ में रोलेक्स की तरह दिखाया जायेगा। ‘थलापति 67’ से ही लोकेश कनगराज के सिनेमेटिक यूनिवर्स को आगे बढ़ाया जायेगा।         

ताज़ा ख़बरें