Gauahar Khan की Shiksha Mandal का टीज़र हुआ रिलीज, एजुकेशन सिस्टम के घोटाले का करेंगी पर्दाफाश

Shiksha Mandal Teaser : टीवी एक्ट्रेस गौहर खान अब शिक्षा मंडल में एजुकेशन सिस्टम में हो रहे सबसे बड़े घोटाले को उजागर करेंगी। वेब सीरीज के टीज़र में गौहर खान, पवन मल्होत्रा और गुलशन देवैया का दिखा दमदार किरदार ! पढ़ें पूरी खबर।

Shiksha Mandal Teaser :  किसी भी विद्यार्थी के लिए भी एक अच्छे भविष्य की सीढ़ी क्या होगी स्कूल खत्म करना और सिक्योर्ड फ्यूचर बनाने के लिए अच्छी उच्च शिक्षा प्राप्त करना । लेकिन भारत के हर कोने से जिस तरह के एजुकेशन सिस्टम में घोटाले के मामले सामने आ रहे हैं ,इसमें कोई मदद नही कर सकता। क्या इसका कभी कोई अंत है? या इससे बहार निकलने का कोई रास्ता हैं ? अब इसी एजुकेशन सिस्टम में हो घोटाले पर एमएक्स ओरिजिनल सीरीज शिक्षा मंडल (Shiksha Mandal) आ रहा हैं। 

शिक्षा मंडल (Shiksha Mandal) वेब सीरीज में इंडियाज बिगेस्ट एजुकेशन स्कैम की एक ऐसी कहानी दिखाई जाएगी, जिसने पूरी शिक्षा प्रणाली को हिलाकर रख दिया है। सच्ची घटनाओं से प्रेरित, यह शो स्थिति की गंभीर वास्तविकता को बखूबी दर्शाता है। ऐसे में अब आपको बता दे कि गौहर खान की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज शिक्षा मंडल का दमदार टीज़र रिलीज़ कर दिया गया हैं। सामने आये इस टीज़र में भारत के एजुकेशन सिस्टम में हो रहे घाल-मेल के काले- चिट्ठे को बारीकी से उजागर किया गया हैं। इस वेब सीरीज को निर्देशक सैयद अहमद अफजल ने डायरेक्ट किया हैं। इसमें गुलशन देवैया, गौहर खान और पवन मल्होत्रा मुख्य भूमिकाओं में हैं। 

शिक्षा मंडल (Shiksha Mandal) को लेकर बात करते हुए एक्टर पवन मल्होत्रा ने कहा, “आशा एक ऐसी उम्मीद हैं जो किसी भी स्थिति से बचने में मदद कर सकती है। लेकिन, जब आप इस तरह के घोटालों के बारे में पढ़ते हैं, जिससे शिक्षा प्रणाली चरमरा जाती है, तो मैं सोच भी नहीं सकता कि यह एक महत्वाकांक्षी छात्र के लिए क्या कर सकता है।  ऐसे समय में हम केवल अपनी आवाज उठा सकते हैं और उन्हें बता सकते हैं कि हम उनके लिए यहां हैं, भले ही यह एक वेब श्रृंखला के माध्यम से ही क्यों न हो।  शिक्षा मंडल जैसा शो जो जल्द ही एमएक्स प्लेयर पर रिलीज होगा, कुछ इसी तरह के घोटालों का खुलासा करने में विस्फोटक होने वाला है और उम्मीद है कि भारत में शिक्षा प्रणाली में बदलाव को प्रोत्साहित करेगा।”

तो वही बिग बॉस फेम और एक्ट्रेस गौहर खान (Gauahar Khan) ने इसको लेकर कहा कि, “मुझे दुनिया भर में भारतीयों की सफलता की कहानियों पर बहुत गर्व है, जिनकी शैक्षिक पृष्ठभूमि भारत से है।  हमारे यहां शिक्षा सबसे अच्छी है, फिर भी पूरी व्यवस्था के कुछ पहलू और बुनियादी शिक्षा पूरी करने में भी चल रहे घोटालों और कुछ लोगों के भ्रष्ट इरादों के बारे में परेशान करने वाली खबरें हमें झकझोर देती हैं।  शिक्षा मंडल एक शो के रूप में इनमें से कुछ मुद्दों पर प्रकाश डालता है।  मुझे गर्व और खुशी है कि मुझे इतना मजबूत किरदार निभाने का मौका मिला, एक पुलिस वाले के रूप में मेरा ये पहला अनुभव होगा। मैं चाहती हूं कि दर्शक इसे जल्द से जल्द देखे।

यह भी पढ़ें : दर्शकों पर चला Huma Qureshi की Maharani 2 का जादू, ट्वीट कर एक्ट्रेस की जमकर हुई तारीफ

ताज़ा ख़बरें