Aamir Khan को लगा तगड़ा झटका, Laal Singh Chaddha ओटीटी पर नहीं होगी रिलीज

Laal Singh Chaddha OTT : बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और करीना कपूर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा एक बार फिर से दिक्कतों में फंसती हुई नजर आ रही है। फिल्म के रिलीज के बाद अब निर्माताओं को लगा एक और बड़ा झटका, पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

Laal Singh Chaddha OTT : बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) बीते कई दिनों से अपने फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है और इसे दर्शकों से भी मिलाजुला रिस्पॉन्स ही मिला है। वैसे बता दे कि यह फिल्म 55.53 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर चुकी है। 

लेकिन अब इसी बीच आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) को लगाए तगड़ा झटका। इस खबर के सामने आने के बाद फिल्म के निर्माताओं के पैरों तले जमीन ही खिसक गई है। दरअसल आपको बता दें कि यह फिल्म जब से रिलीज हुई है तब से काफी चर्चा में है। बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप होने के बाद आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा के मेकर्स को ओटीटी प्लेटफॉर्म से काफी उम्मीदें थी। मगर अब खबरों की मानें तो ऐसा कहा जा रहा है कि उनकी यह उम्मीद टूट सकती है। एक रिपोर्ट की माने तो ऐसा कहा जा रहा है कि आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने में दिक्कत हो सकती है। कहा जा रहा है कि आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा के राइट्स के लिए नेटफ्लिक्स से 150 करोड़ रुपए की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा इस फिल्म के थियेटर में रिलीज होने के 6 महीने बाद ओटीटी पर रिलीज करने की मांग रखी है। ऐसे में अब नेटफ्लिक्स और फिल्म के मेकर्स के बीच बातें खराब होती भी नजर आ रही हैं। 

खबरों के मुताबिक ऐसा कहा जा रहा है कि अगर नेटफ्लिक्स ने इस फिल्म को अपने प्लेटफार्म पर रिलीज करने से अपने हाथ पीछे खींच लिए तो मेकर्स को तगड़ा झटका लग सकता है। वैसे आपको बता दें कि आमिर खान और करीना कपूर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) को बनाने में 180 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। 

यह भी पढ़ें : Salman Khan पर Asim Riaz ने लगाया यह बड़ा आरोप, ट्वीट कर कही यह बात

ताज़ा ख़बरें