Zeenat Aman Recalls Shooting For Dum Maro Dum: गुजरे जमाने की बिंदास एक्ट्रेस रही जीनत अमान आजकल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। डॉन एक्ट्रेस अक्सर गुजरे जमाने की अपनी फिल्मों से जुड़ा कोई न कोई किस्सा हर हफ्ते अपने फैन्स के नाम साझा करती हैं और उसके बारे में विस्तार से बताती हैं। अब बारी है फिल्म हरे रामा हरे कृष्णा की, जिसकी सफलता जीनत के लिए रामबाण साबित हुई थी और इस फिल्म की कामयाबी ने जीनत को उस समय की स्टार एक्ट्रेस मुमताज़ को दोयम दर्ज का साबित कर दिया था। हालाकि जीनत ने फिल्म में देव आनंद की बहन का किरदार निभाया था लेकिन फिल्म की सारी लाइम लाइट उन्होने लूट ली थी। जीनत ने अपने सोशल मीडिया पर अब इस फिल्म के सदाबहार गाने दम मारो दम की शूटिंग का किस्सा शेयर किया है।
जीनत अमान ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर फैन्स के नाम से एक पोस्ट साझा की है। जिसमें हरे रामा हरे कृष्णा के दम मारो दम गाने की शूटिंग के समय का किस्सा शेयर किया है और ये भी बताया है कि नशे की हालत में उन्होने ये गाना शूट किया था और बाद में जब ये बात उनकी मम्मी को पता चली थी, तो मम्मी ने उनकी मासूम बेटी को नशा देने के लिए फिल्म के सीनियर क्रू मेंबर्स को कड़ी फटकार लगाई थी। तो चलिए जानते हैं कि आखिर एक्ट्रेस ने इस पोस्ट में क्या क्या दिलचस्प बातें लिखी हैं। जीनत लिखती हैं कि हम काठमांडू में फिल्म हरे रामा हरे कृष्णा की शूटिंग कर रहे थे और देव साहब ने गाने की शूटिंग के लिए गली के सभी नशेड़ियों के गैंग को बुला लिया था। कौन सा गाना? दम मारो दम। इससे हिप्पीज बहुत खुश थे।
एक्ट्रेस आगे लिखती हैं कि हिप्पियों को न केवल सुंदर नेपाल में हशीश के साथ अपने चिलम पैक करने को मिल रहे थे, बल्कि उन्हे मुफ्त भोजन भी मिल रहा था, वो बॉलीवुड की फिल्म में काम करने जा रहे थे और इसके लिए भुगतान भी किया जा रहा था। देव साहब इस सीन को एकदम रियल बनाना चाहते थे। मेरे किरदार जेनिस को वास्तव में नशे में धुत दिखना था। और इसे प्राप्त करने का सबसे आसान तरीका हिप्पी के साथ नशे में होना था। तो मैं अभी टीएज में थी और हिप्पीज के साथ टेक पर टेक के लिए उनके चिलम से कश ले रही थी। जब हमने काम पूरा कर लिया, तो उस वक्त तक मैं पूरे नशे में थी। मैं इस हालत में नहीं थी कि मैं अकेले कहीं जा सकू।
Zeenat Aman आगे इसी पोस्ट में लिखती हैं कि जब इस बात की जानकारी उनकी मां को हुई। तो वो आपे से बाहर हो गई और टीम मेंबर्स को उन्होने उनकी मासूम बेटी को नशा कराने के लिए कड़ी फटकार लगाई थी। हालाकि मैं उनके गुस्से से बच गई थी। वो 70 का दशक था और मैं फूल जैसी बच्ची थी। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि वो जल्द ही एक लाइव शो ये शाम मस्तानी में दिखने वाली हैं, जहां उनके सदाबहार गानों पर बैंड परफॉर्म करेगा। ये बैंड दिल्ली, मुंबई और जयपुर में कुछ शोज करेगा। तो आप भी तैयार हो जाइए।