Zarina Wahab Reacts To Shabana Azmi Ankur: शबाना आजमी हिंदी सिनेमा की उन अभिनेत्रियों में से हैं, जिन्होने अपने करियर की शानदार शुरूआत की थी। शबाना ने अपने करियर में सामान्तर सिनेमा से लेकर कॉमर्शियल, कॉमेडी आदि हर तरह की फिल्में की हैं। अभी पिछले साल रिलीज फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में वो नजर आई थी। जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। हाल ही में लहरें रेट्रो को लिए एक इंटरव्यू में शबाना आजमी के बारे में एक्ट्रेस जरीना वहाब ने कई खुलासे किए हैं। जरीना वहाब ने ये भी बताया कि शबाना आजमी की पहली कामयाब फिल्म अंकुर उन्ही की वजह से शबाना को मिली थी, जो शबाना के करियर की उस वक्त एक बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी। फिल्म को श्याम बेनेगल ने निर्देशित किया था।
Zarina Wahab ने सीनियर मोस्ट जर्नलिस्ट भारती एस प्रधान से इस बारे में बात करते हुए कहा कि शबाना आजमी उनकी क्लासमेट रही हैं। दोनों ने एक साथ फिल्म इंस्टीट्यूट ऑफ पुणे से एक्टिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी और मुंबई आकर कभी कभी एक साथ काम भी मांगने जाती थी। एक दफा का वाकया है कि वहीदा रहमान श्याम बेनेगल की एक फिल्म में काम कर रही थी, शुरूआती दौर में उन्हे ही फिल्म अंकुर के लिए कास्ट किया गया था। अंकुर में लीड एक्ट्रेस के अलावा सहायक अभिनेत्री का रोल भी था। जिसके लिए श्याम बेनेगल ने जरीना वहाब को बुलाया था। जरीना वहाब इसलिए भी श्याम बेनेगल की फिल्म में काम करना चाह रही थी, क्योंकि वहीदा रहमान उनकी आदर्श थी और वो वहीदा जी के साथ किसी भी कीमत पर काम करना चाहती थी, भले ही रोल चाहे छोटा ही हो।
Zarina Wahab आगे बताती हैं कि जब वो श्याम बेनेगल के ऑफिस में मिलने जा रही थी। तब उन्होने अपने साथ शबाना आजमी को भी ले लिया और दोनों एक साथ श्याम बेनेगल के ऑफिस में मिलने चली गई। चितचोर एक्ट्रेस इस बारे में आगे कहती हैं कि उन्होने ऑडिशन वगैरह दिया और फिर चली आई। शबाना ने भी उस वक्त श्याम बेनेगल से मुलाकात की थी। बाद में पता चला कि किसी वजह से वहीदा जी ने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया था और वहीदा जी की जगह पर शबाना आजमी को लीड एक्ट्रेस में कास्ट कर लिया गया था। फिर शबाना आजमी की फिल्म में छोटी बहन के किरदार का ऑफर जरीना को मिला था,जिसके लिए उन्होने ऑडिशन दिया था। वहीदा जी के बाहर होने के बाद फिर जरीना वहाब ने उस फिल्म में काम नहीं किया और उसके पीछे कहीं न कहीं कारण शबाना आजमी ही थी।
एक्ट्रेस आगे कहती हैं कि उनकी वजह से शबाना की मुलाकात श्याम बेनेगल से हुई थी और चूकि वो शबाना से बड़ी थी, इसलिए फिल्म में उनकी छोटी बहन का किरदार करना जरीना को पसंद नहीं आया और जरीना ने भी फिल्म करने से मना कर दिया। हालाकि कहते हैं कि श्याम बेनेगल ने लीड एक्ट्रेस के लिए वहीदा रहमान के अलावा अंजू महेंद्रू और शारदा को भी अप्रोच किया था लेकिन आखिर में रोल शबाना आजमी के पास गया और इस फिल्म की कामयाबी ने उन्हे स्टार बना दिया था।
ये भी पढ़े: Sunny Deol और Nana Patekar को लेकर Anil Sharma ने की अपनी अगली फिल्म की घोषणा, क्या वो हो सकती है Gadar 3?