Zarina Wahab On Ragging By Jaya Bachchan: राजश्री की फिल्मों चितचोर, घरौंदा और सावन को आने दो जैसी शानदार फिल्मों से अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस जरीना वहाब बचपन से ही वहीदा रहमान बनने का सपना देख रही थी। वो उन्ही के जैसा डांस भी करना चाहती थी। जरीना वहाब का एडमिशन जब पुणे के प्रतिष्ठित फिल्म संस्थान में हुआ, तब वो अपने आपको काफी लकी मान रही थी। वो आंध्र प्रदेश से अकेली लड़की थी जिनका प्रवेश तब फिल्म संस्थान में हुआ था। फिल्म संस्थान से डिग्री लेने के बाद जब वो बाहर आई, तब उन्हे यहां फिल्मों में काम पाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। बावजूद इसके जरीना ने शुरूआती दौर में कई छोटे मोटे रोल करके अपने आप को इंडस्ट्री में स्थापित कर लिया था। हाल ही में जरीना वहाब ने सीनियर पत्रकार भारती एस प्रधान से लहरें रेट्रो के लिए खास बातचीत की है। जिसमें जरीना ने एफटीआई के अपने पुराने दिनों और साथियों को याद किया।
चितचोर एक्ट्रेस जरीना वहाब ने लहरें रेट्रों से बातचीत करते हुए पुणे फिल्म संस्थान में बिताए अपने दिनों को याद करते हुए कहा कि उनके पुराने दोस्त अभी भी उनके संपर्क में हैं और जब भी मौका मिलता है। वो उनसे जरूर मिलती हैं। शबाना आजमी भी जरीना के साथ ही फिल्म संस्थान में थी। जरीना बताती हैं कि शबाना आजमी शुरू से ही काफी प्रतिभाशाली थी और चीजों को वो आसानी से समझकर अपने आपको उसमें ढाल लेती थी। इसके अलावा जरीना अपने सीनियर्स जैसे जया बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा के बारे में बात करते हुए कहा कि दोनों ने संस्थान में उनकी रैगिंग की थी। जरीना ने कहा कि दोनों ही काफी अच्छे हैं। जया बच्चन की तारीफ करते हुए आगे जरीना वहाब ने कहा कि जया जी उनसे काफी अच्छे से पेश आई थी। वाकई में वो काफी अच्छी हैं।
Zarina Wahab ने आगे कहा कि एक कंजर्वेटिव मुस्लिम फैमिली से आने के बावजूद वो संस्थान में आकर काफी कुछ सीखा है। इस बारे में शॉटगन ने भी कभी कहा था कि उन्होने फिल्म संस्थान में आकर देखा था कि लड़कियां यहां कैंपस में साइकिल चलाकर पढ़ने आती थी। जो उस वक्त उनके लिए नया और शॉकिंग था। शबाना के बारे में बात करते हुए जरीना ने बताया कि दोनों ने साथ में काम शुरू किया था और वो जरीना ही थी, जिसकी वजह से शबाना आजमी की मुलाकात श्याम बेनेगल से हुई थी और उन्हे पहली हिट फिल्म अंकुर मिली थी। जिसमें पहले वहीदा रहमान को कास्ट किया जाना था।
ये भी पढ़ें: राखी और गुलज़ार के ब्रेकअप का जिम्मेदार कौन था संजीव कुमार या अमिताभ बच्चन?