MS Dhoni, Sachin और Kapil Dev के बाद अब Yuvraj Singh पर बनेगी बायोपिक, जल्द ही बड़े परदे पर होगी छक्कों की बरसात

भारतीय क्रिकेट टीम के दो पूर्व कप्तानों पर बनी बायोपिक के बाद अब स्टार बाये हाथ के बल्लेबाज रहे युवराज सिंह पर बायोपिक बनने जा रही है। हालाकि युवराज सिंह का रोल कौन निभाएगा, ये अभी कंफर्म नहीं है

Yuvraj Singh Biopic Announced: भारतीय क्रिकेट के तीन पूर्व कप्तानों एम एस धोनी और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और कपिल देव के बाद अब बाये हाथ के खब्बू बल्लेबाज रहे युवराज सिंह पर बायोपिक बनने जा रही है। युवराज सिंह पर बायोपिक बनाने की घोषणा हाल ही में मशहूर कंपनी टी-सीरीज ने अपने सोशल मीडिया के जरिए की है। टी-सीरीज ने पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह और प्रोड्यूसर भूषण कुमार,रवि भागचंदका के साथ एक फोटो शेयर करते हुए इस बात की घोषणा की है। हालाकि फिल्म कब रिलीज होगी और कौन सा सितारा युवराज सिंह का रोल प्ले करेगा, इसकी घोषणा अभी नहीं की गई है।

Yuvraj Singh Biopic: युवराज पर बायोपिक बनाने की घोषणा करते हुए टी-सीरीज ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स और इंस्टाग्राम पर युवराज सिंह के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि क्रिकेट स्टेडियम के पिच से लाखों लोगों के दिलों की धड़कन में बसने वाले लीजेंड की अनोखी जर्नी को फिर से जिए। पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के धैर्य और शोहरत की कहानी को फिर से बयां करने जल्द ही बड़े परदे पर धमाकेदार इनिंग खेलने आ रहा है। टी-सीरीज के इस पोस्ट पर यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा है कि कृपया युवराज सिंह पर डॉक्युमेंट्री मत बनाइएगा, उन पर फिल्म बननी चाहिए। एक दूसरे ने लिखा है कि अब थिएटर स्टेडिम में बदलने जा रहा है। अंगद बेदी ने लिखा है कि बधाई हो अब युवराज सिंह का बल्ला फिर से बोलेगा। टी-सीरीज के मुखिया भूषण कुमार कबीर सिंह और एनिमल जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस करने के लिए जाने जाते हैं और अब उन्होने रवि भागचंदका के साथ मिलकर युवराज सिंह पर बायोपिक बनाने का फैसला किया है। रवि भागचंदका वही हैं, जिन्होने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर पर डॉक्युमेंट्री बनाई थी।

अपनी इस बायोपिक की घोषणा पर पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह का कहना है कि मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि मेरी कहानी भूषण जी और रवि द्वारा दुनिया भर में मौजूद मेरे लाखों प्रशंसकों को दिखाई जाएगी। क्रिकेट, सभी उतार-चढ़ावों के माध्यम से मेरा सबसे बड़ा प्यार और ताकत का स्रोत रहा है। मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म दूसरों को अपनी चुनौतियों से पार पाने और अटूट जुनून के साथ अपने सपनों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करेगी।

ये भी पढ़े: Nikaah Fame Salma Agha ने बताई अपनी वापसी की इमोशल कहानी, बोली बॉलीवुड घर है मेरा, मेरी कहकशाँ भी तू है को गाकर सुनाया…

Latest Posts

ये भी पढ़ें