Hombale Films ने जीते 4 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, तो Yash ने Rishab Shetty और होम्बले फिल्म्स को दी बधाई, बोले कन्नड़ सिनेमा के लिए ये शानदार पल

एक साल में चार नेशनल अवॉर्ड जीतने की होम्बले फिल्म्स की उपलब्धि वाकई शानदार है

Yash Praises Rishab Shetty & Hombale Films For Award Win: होम्बले फिल्म्स ने 2022 के 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में बड़ी छाप छोड़ी है। हमेशा दमदार परफॉर्मेंस के लिए जाने जानें वाले ऋषभ शेट्टी ने फिल्म कंतारा में अपने जबरदस्त काम के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड अपने नाम किया है। इतना ही नहीं “कंतारा” ने बेस्ट पॉपुलर फिल्म प्रोवाइड होलसम एनर्टेनमेंट का भी अवॉर्ड जीता है। इस बीच, KGF चैप्टर 2 ने बेस्ट कन्नड़ फिल्म और बेस्ट एक्शन डायरेक्टर का अवॉर्ड जीता। एक साल में चार नेशनल अवॉर्ड जीतने की होम्बले फिल्म्स की उपलब्धि वाकई शानदार है।

होम्बले फिल्म्स ने कंतारा के साथ पूरे देश में एक बड़ा प्रभाव डाला है, और इस तरह से उनका नेशनल अवॉर्ड जीतना बिल्कुल भी उन्हें इसके काबिल बनाता है। कंतारा और KGF चैप्टर 2 जैसी फिल्मों के साथ, होम्बले फिल्म्स ने ऐसे सफल उदाहरण पेश किए हैं, जिसकी गूंज सिर्फ भारत में नहीं, बल्कि दुनिया भर में है। मेगास्टार यश स्टारर हिट फिल्म KGF ने सिर्फ देश भर के दर्शकों को ही नहीं, बल्कि उनके स्टेटस को भी एक कल्चरल फिगर के रूप में साबित कर दिया है। इस फिल्म को बेस्ट कन्नड़ फिल्म का नेशनल अवॉर्ड मिला है, जो फिल्म के इंपैक्ट और यश के आइकॉनिक परफॉर्मेंस को दर्शाता है।

यह फिल्म बेहद खूबसूरती से फैंस और क्रिटिक्स दोनों के साथ कनेक्ट हुई है। यश ने इस जीत का जश्न सोशल मीडिया पर मनाया। उन्होंने अपनी टीम के लिए गर्व और आभार व्यक्त किया और दूसरी कन्नड़ फिल्म स्टार्स को भी बधाई दी। यश ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “नेशनल अवॉर्ड के सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई। यश के शब्दों से कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में मजबूत बॉन्ड और दोस्ती का अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने अपनी फिल्म की सफलता का जश्न तो मनाया ही, साथ ही इंडस्ट्री में दूसरों की जीत का भी जश्न मनाया है।

KGF 2 और कंतारा दोनों को नेशनल अवॉर्ड मिलना कन्नड़ सिनेमा के लिए एक बड़ा पल है। यह दर्शाता है कि इंडस्ट्री कितनी आगे बढ़ रही है और नेशनल स्टेज पर इसकी क्वालिटी कितनी बढ़ रही है। होम्बले फिल्म्स की आने वाली फिल्मों की एक जबरदस्त लिस्ट है। इसमें “कंतारा: चैप्टर 1”, “सलार: पार्ट 2 – शौर्यंगा पर्व”, और अन्य का भी नाम शामिल है।

ये भी पढ़े: IFFM: मेलबर्न भारतीय फिल्म महोत्सव में 12th Fail, Dunki, Laapataa Ladies और Chandu Champion का जलवा, जीते अवार्ड्स

Latest Posts

ये भी पढ़ें