पिछले 24 घंटे में US में आए कोरोना के 2 लाख से ज्यादा नए मामले, 2,907 लोगों की गई जान

अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 2.10 लाख से ज्यादा नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं। इस दौरान, कोरोना की वजह से 2,907 लोगों की जान गई है।

US Coronavirus New Cases: दुनिया भर के कई देशों में कोरोना काल (Coronavirus) का प्रकोप अभी भी लगातार जारी है। इस बीच अब अमेरिका (America) में कोरोना वायरस (Coronavirus) ने एक बार फिर कहर दिखाना शुरू कर दिया है। अमेरिका में कोरोना के एक दिन में रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं जबकि संक्रमण से हो रही मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता ही जा रहा है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, अमेरिका में गुरुवार को पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 2,10,000 से ज्यादा मामले आए हैं। इस बीच अमेरिकी सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन यानी सीडीसी ने कोरोना संक्रमण के दौरान क्वारंटाइन किए जाने की समय कम कर दिया है, ये कदम सवालों के घेरे में आ गया है।

बता दें कि अमेरिका दुनिया का सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण से प्रभावित देश है। बीते कुछ महीनों में नए मामलों में आई कमी के बाद एक बार फिर कोरोना ने वापसी की है और गुरुवार को पिछले 24 घंटों में 2.10 लाख से ज्यादा नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं। इस दौरान, कोरोना की वजह से 2,907 लोगों की जान गई है। अमेरिका में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की आशंका जताई जा रही है। अमेरिका, भारत और ब्राजील कोरोना महामारी से सर्वाधिक प्रभावित देश हैं।

अमेरिका में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 1.40 करोड़ के करीब पहुंच गए हैं जबकि अब तक वायरस की वजह से 2.73 लाख से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। एक्टिव केस की संख्या 83 लाख से अधिक है। भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल तादाद 95 लाख के पार पहुंच गई है। भारत में वायरस के चलते 1.38 लाख लोगों की जान गई है। हालांकि, राहत की बात यह है कि अब तक 89 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण से उभरने में कामयाब रहे हैं। वहीं, देश में 4.22 लाख लोगों का कोरोना का इलाज जारी है।

अमेरिका के सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन सेंटर के निदेशक रॉबर्ट रेडफील्ड ने कहा है कि अमेरिका की स्वास्थ्य सेवाओं के इतिहास में दिसंबर, जनवरी और फरवरी महीने सबसे कठिन समय के रूप में सामने आने वाले है।

ये भी पढ़े: Indian Navy Day 2020 : जानिए 4 दिसंबर को ही क्यों मनाया जाता है नौसेना दिवस

ताज़ा ख़बरें