Why Salman Khan Was Not Cast In Vivah: फिल्म अभिनेता सलमान खान ने अपने फिल्म करियर की शुरूआत बतौर लीड हीरो राजश्री की फिल्म मैंने प्यार किया से की थी। इस फिल्म के सूरज बडजात्या ने निर्देशित किया था। सलमान और सूरज दोनों की ही ये पहली फिल्म बतौर लीड थी। फिल्म के सफल होने के बाद दोनों ने फिर एक साथ हम आपके हैं कौन और हम साथ साथ हैं, जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में की, लेकिन फिर बीच में सूरज बडजात्या ने सलमान खान को अपनी 2003 की रिलीज फिल्म मैं प्रेम की दीवानी हूं में कास्ट नहीं किया और यह फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हो गई। फिर कुछ सालों बाद 2006 में सूरज की फिल्म विवाह रिलीज हुई। इस फिल्म में भी सलमान खान को कास्ट नहीं किया गया। शाहिद कपूर और अमृता राव की लीड भूमिका से सजी इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया। हाल ही में सूरज बडजात्या ने अपने एक इंटरव्यू में इस पर बात करते हुए बताया है कि उन्होने इस फिल्म में सलमान खान को कास्ट क्यों नहीं किया था।
सलमान खान को विवाह में नहीं किया कास्ट:
फिल्म मेकर सूरज बडजात्या ने डिजीटल कमेंट्री को दिए अपने एक हालिया इंटरव्यू में बताया है कि 2003 में रिलीज हुई फिल्म मैं प्रेम की दीवानी हूं बुरी तरह असफल हो गई थी। इस फिल्म में ऋतिक रोशन,अभिषेक बच्चन के साथ करीना कपूर लीड रोल में थी लेकिन फिल्म को दर्शकों ने पसंद नहीं किया था। मैं प्रेम की दीवानी हूं के असफल होने पर सलमान खान ने सूरज बडजात्या को फोन किया था और उनसे कहा था कि कोई अच्छी फिल्म बनाइए हम साथ में काम करते हैं। सूरज ने आगे कहा कि उस वक्त कोई कहानी उनके दिमाग में नहीं थी। वो आगे बताते हैं कि फिर उनके पिता ने उन्हे एक कहानी दी। जो काफी अच्छी थी। फिल्म की कहानी के हिसाब से हीरो में भोलापन होना चाहिए था, लेकिन सलमान खान उस वक्त काफी मेच्योर हो गए थे और रोल के लिए सही पसंद नहीं थे। फिर उन्होने शाहिद कपूर और अमृता राव को फिल्म में साइन किया और फिल्म हिट हो गई। शाहिद कपूर में किरदार के हिसाब से भोलापन सूरज को नजर आया था और शाहिद ने अपनी अदाकारी से सभी का दिल जीत लिया था।
कहानी से समझौता नहीं किया:
सूरज बडजात्या ने आगे कहा कि उन्होने कहानी से समझौता नहीं किया और जरूरत के हिसाब से कास्टिंग की। विवाह जब 2006 में रिलीज हुई तो जबरदस्त हिट रही। इस फिल्म की सफलता का आलम ये था कि हर कोई विवाह फिल्म की एक्ट्रेस अमृता राव की तरह ही बहूं चाहने लगा था और अमृता को भी इस तरह के कई रिश्ते उस वक्त शादी के आए थे। इसके अलावा सलमान खान के साथ काम ना करने की एक और वजह थी। फिल्म हम साथ साथ हैं की राजस्थान में शूटिंग के दौरान काले हिरण के शिकार का आरोप उनपर लगा। जिसका खामियाजा सलमान खान को आज भी भुगतना पड़ रहा है। इसी मामले को लेकर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई सलमान खान को लगातार धमकी दे रहा है और उनके घर पर फायरिंग भी करवाई थी।
प्रेम रतन धन पायो से फिर आए साथ:
विवाह के बाद इस बैकग्राउंड पर फिर सूरज ने एक विवाह..ऐसा भी सोनू सूद और ईशा कोप्पिकर को लेकर बनाई। एक विवाह ऐसा भी को दर्शकों ने पसंद भी किया था। फिर करीब 16 साल बाद सूरज बडजात्या और सलमान खान एक साथ नजर आए और फिल्म बनी प्रेम रतन धन पायो। इस फिल्म में सलमान खान की लीड हीरोइन बनी थी सोनम कपूर। फिल्म को कुछ हद तक दर्शकों ने पसंद किया था, लेकिन ये बहुत बड़ी हिट फिल्म साबित नहीं हुई थी। अब खबर है कि सलमान खान और सूरज बडजात्या फिर से एक फिल्म पर काम कर रहे हैं जिसका नाम प्रेम की शादी रखा गया है, लेकिन इस फिल्म के बारे में फिलहाल कोई ताजा अपडेट नहीं है। देखते हैं ये फिल्म कब तक ऑन फ्लोर पर जाती है। पर इतना जरूर कह सकते हैं कि ये फिल्म एक्शन फिल्म होगी। फिलहाल सलमान खान की फिल्म सिकंदर का सभी को बेसब्री से इंतजार है।