Shakti Kapoor Birthday: खलनायकी के साथ ही डांस और कॉमेडी के बादशाह हैं शक्ति कपूर, स्टंटमेन और बॉडी डबल को लेकर जब एक्टर के कह दी थी बड़ी बात

अभिनेता शक्ति कपूर आज अपना जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर जानते हैं कि एक्टर ने खलनायकी के साथ ही साथ डांसिंग और कॉमेडी में कैसे महारथ हासिल किया था

Shakti Kapoor Birthday Special: फिल्म अभिनेता शक्ति कपूर ने एक तरफ जहां अपनी खलनायिकी से परदे पर बड़े बड़े हीरो पसीने छुड़ा दिए थे, वहीं हीरो के साथ डांस कर गाना गाने का सिलसिला भी शायद इसी विलेन ने शुरू किया था। 80 के दशक में फिर चाहे वो संजय दत्त हो या फिर अमिताभ बच्चन,जीतेंद्र,मिथुन चक्रवर्ती सभी लीड सितारों के साथ डासिंग में भी कदम से कदम मिलाया था। शक्ति कपूर आज अपना 72वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहे हैं। ऐसे में जानते हैं कि शक्ति कपूर का खुद डांसिंग और कॉमेडी को लेकर क्या कुछ सोचना है।

Shakti Kapoor ने लहरें को दिए एक पुराने इंटरव्यू में इसे लेकर विस्तार से बातें की हैं। लहरें के साथ इस बातचीत में एक्टर ने इंडस्ट्री में काम करने वाले स्टंटमेन और बॉडी डबल की सुरक्षा और खतरे को लेकर भी अपनी चिंता तब जाहिर की थी, जब शूटिंग के वक्त सुरक्षा को लेकर इतने पुख्ता इंतजामात नहीं थे, जितने कि आज हैं। तो सबसे पहले बात करते हैं कि शक्ति कपूर का डांस को लेकर क्या कुछ सोचना था। लहरें से बातचीत में शक्ति कपूर ने कहा कि डांस करने का मौका सबसे पहले सुनील दत्त ने फिल्म रॉकी में दिया था। इस फिल्म में सुनील दत्त में शक्ति कपूर को बतौर विलेन चांस भी दिया था और हीरो के साथ डांस करने का मौका भी। फिल्म हिट हो गई और बस यहीं से शक्ति कपूर का सिक्का चलता चला गया।

इस बारें में और विस्तार से बातें करते हुए शक्ति कपूर ने कहा कि उन्होने बतौर विलेन करीब 40-45 फिल्मों में हीरो के साथ गाना गाया है। ये गाना कभी किसी स्पर्धा के तौर पर था, तो कभी किसी सिचुएशन के तौर पर। मिथुन चक्रवर्ती,जीतेंद्र,अमिताभ बच्चन,अनिल कपूर,कादर खान और गोविंदा आदि के साथ शक्ति कपूर ने विलेन के साथ ही डांस भी किया और लोगों ने इन गानों को पसंद भी किया था और फैन फॉलोइंग भी काफी बढ़ गई थी। इसके लिए शक्ति कपूर ने सुनील दत्त साहब को शुक्रिया कहा था, जिन्होने उन्हे पहला ब्रेक बतौर डांसर दिया था। शक्ति कपूर का मानना है कि विलेन को भी फिल्मों में गाने और डांसिंग का मौका देना चाहिए।

शक्ति कपूर ने कहा कि वो बचपन में दारा सिंह के बहुत बड़े फैन रहे हैं। वो मुमताज और हेलेन जी का गाना भी बहुत पसंद है। पदमा खन्ना का जॉनी मेरा नाम का गाना उन्हे बहुत ज्यादा पसंद है। आगे शक्ति कपूर ने कहा कि डांस के साथ ही साथ फाइट की ट्रेनिंग लेना बहुत जरूरी है। शक्ति ने इसके लिए अजय देवगन का उदाहरण दिया और कहा कि एक नॉर्मल चेहरे के साथ उसने बेहतर ट्रेनिंग के फिल्म फूल और कांटे में जबरदस्त फाइट सीन्स दिए। जिसे लोगों ने काफी पसंद किया और फिल्म हिट हो गई। एक्टर ने यहां ये भी कहा कि फाइट सीन्स की शूटिंग के वक्त खतरा भी होता है। उन्हे भी कई बार चोट लग चुकी है। इसलिए ट्रेनिंग बहुत जरूरी है। फाइट मास्टर, स्टंटमेन और बॉडी डबल की सुरक्षा को लेकर अपनी चिंता जाहिर की। पूरा इंटरव्यू देखिए के लिए इस लिंक को क्लिक करिए या फिर लहरें पोडकास्ट यूट्यूब चैनल पर जा सकते हैं।

ये भी पढ़े: Salman Khan की आने वाली फिल्म Sikandar से सामने आई Exclusive तस्वीरें!, A.R. Murugadoss निर्देशित कर रहे हैं फिल्म

Latest Posts

ये भी पढ़ें