Shah Rukh Khan के प्रति नाराजगी जाहिर करने वाले सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य कभी किंग खान की तारीफ करते नहीं थकते थे, ये थी सच्चाई

सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने हाल ही में कई इंटरव्यू में बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की है। लेकिन पहले ऐसा नहीं था

When Abhijeet Credited Shah Rukh Khan For His Success: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने हिंदी सिनेमा में कई शानदार नगमों को अपनी आवाज़ दी है। हालाकि अभिजीत ने अब फिल्मों में गाना कम कर दिया है लेकिन उनके गानों को आज भी लोग सुनना पसंद करते हैं। सैफ अली खान की फिल्म ये दिल्लगी का गाना ओले ओले गाकर अभिजीत सुर्खियों में आए थे। लेकिन अभिजीत को पहला ब्रेक संगीतकार आरडी बर्मन ने दिया था। आरडी बर्मन का साथ होने बावजूद अभिजीत का करियर नहीं चला, फिर संगीतकार आनंद मिलिंद ने अपनी फिल्म बागी में अभिजीत को मौका दिया। इस फिल्म के गाने चंचल सोख हसीना गाकर अभिजीत घर घर मशहूर हो गए थे। हालाकि फिल्म बहुत ज्यादा सफल नहीं हो पाई थी।

अभिजीत का सिंगिंग करियर धीरे धीरे आगे बढ़ रहा था कि इसी बीच अभिजीत को अक्षय कुमार की फिल्म खिलाड़ी में गाने का मौका मिला। फिल्म हिट हो गई और अभिजीत की किस्मत चमकने लगी। आगे चलकर अभिजीत ने गोविंदा और सुनील शेट्टी के लिए कई सुपरहिट गीत गाए। अभिजीत को असली सफलता तब मिली, जब उन्हे शाहरुख खान की फिल्मों अंजाम,यस बॉस,अशोका,चलते चलते आदि में गाने का मौका मिला। शाहरूख खान का साथ पाकर अभिजीत शोहरत की बुलंदी पर पहुंच गए। पर एक समय ऐसा आया कि अभिजीत ने शाहरुख के लिए गाना बंद कर दिया। अभिजीत ने शाहरुख खान के लिए फिल्म ओम शांति ओम में आखिरी बार गाया था। इसके बाद अभिजीत ने शाहरूख खान के प्रति अपने दिए कई इंटरव्यूज में नाराजगी व्यक्त करनी शुरू कर दी और इस तरह दोनों के बीच विवाद बढता गया। हालाकि शाहरुख खान ने कभी इस पर रिएक्ट नहीं किया। पर अभिजीत बार बार अपने इंटरव्यू में उनकी आलोचना करते रहे है।

सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने हाल ही में कई इंटरव्यू में बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने उल्लेख किया कि उनके गीतों ने शाहरुख खान को स्टार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, लेकिन उन्हें इसके लिए कभी श्रेय नहीं मिला। इस मुद्दे पर चर्चा करते हुए अभिजीत के कई वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। हालांकि अभिजीत का शाहरुख खान के प्रति हमेशा से ऐसा रवैया नहीं रहा।

अपने शुरुआती इंटरव्यू में अभिजीत ने शाहरुख खान की तारीफ की थी। ऐसा ही एक इंटरव्यू लहरें के साथ था, जहां अभिजीत ने अपनी सफलता का श्रेय शाहरुख खान को दिया। इस फ्लैशबैक इंटरव्यू में, अभिजीत ने अपने करियर में शाहरुख खान की बड़ी भूमिका को स्वीकार किया था। अभिजीत ने शाहरुख खान के लिए अंजाम, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, बादशाह, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, यस बॉस, जोश, अशोका, चलते चलते, मैं हूं ना, बिल्लो और ओम शांति ओम जैसी फिल्मों में कई हिट गाने गाए हैं।

ये भी पढ़े: Shah Rukh Khan को जब Shatrughan Sinha ने स्मोकिंग छोड़ने की दी थी सलाह, जानिए शॉटगन ने तब किंग खान से क्या कहा था?

Latest Posts

ये भी पढ़ें