Virat Kohli ने लगवाई Corona Vaccine की पहली डोज़, सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर लोगों की ये ख़ास अपील

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने इंग्लैंड दौरे से पहले कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की पहली डोज लगवा ली हैं।

Virat Kohli Receives First Dose of COVID-19 Vaccine: देश में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) का प्रकोप लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा हैं। कोरोना वैक्सीन ही लोगों को सुरक्षित रखने की पहली उम्मीद है। ऐसे में अब भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने इंग्लैंड दौरे से पहले कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की पहली डोज लगवा ली (Virat Kohli Gets Vaccinated) हैं। उनसे पहले टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) भी कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हैं। जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर दी थी।

टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने भी लिया पहला डोज़

आपको बताते चले टीम के हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) भारतीय क्रिकेट टीम के पहले सदस्य थे। जिसने कोरोना वैक्सीन लगवाई थी। शास्त्री ने मार्च में ही वैक्सीन की पहली डोज ली थी। देश के अधिक से अधिक लोग वैक्सीन लगवाए इसकी पूरी कोशिश जारी हैं।

कोहली ने कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगवाने की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की। इसके साथ उन्होंने लोगों से भी जल्द टीका लगवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि जो लोग टीका लगाने के दायरे में हैं। कृपया वो जल्दी से जल्दी वैक्सीन लगाएं। ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके। इशांत (Ishant Sharma) और उनकी पत्नी प्रतिमा ने भी कोरोना वैक्सीन का पहला डोज (Corona Vaccine First Dose) लगवा लिया। जिन्होंने हालही में तस्वीर शेयर कर इसकी जानकरी दी थी।

ये भी पढ़े: जब Salman Khan ने शेयर किया फिल्म ‘Radhe Your Most Wanted Bhai’ का गाना ‘ज़ूम-ज़ूम’, तब जानिए चेतन भगत क्यू हुए कंफ्यूज 

Virat Kohli Receives First Dose of COVID-19 Vaccine

भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे के लिए 2 जून को होगी रवाना

टीम इंडिया (Team India) को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (Championship) और इंग्लैंड दौरे के लिए दो जून को रवाना होना है। इसी वजह से खिलाड़ी पहले ही कोरोना वैक्सीन लगवा रहे हैं। दौरे से पहले टीम के सभी सदस्य मुंबई में इकठ्ठा होंगे और यहां एक होटल में 8 दिन आइसोलेशन में रहेंगे। भारतीय टीम को इंग्लैंड के साउथैम्प्टन में 18 से 22 जून तक न्यूजीलैंड के खिलाफ डब्ल्यूटीसी का फाइनल खेलना है। इसके बाद टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ अगस्त-सितंबर में पांच टेस्ट की सीरीज खेलेगी। इसकी शुरुआत 4 अगस्त से नॉटिंघम में होगी। जिसके बाद आखिरी मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जाएगा।

ताज़ा ख़बरें