Vijayta Pandit Shocks With Kumar Gaurav Details: फिल्म निर्देशक राहुल रवैल की फिल्म लव स्टोरी ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। इस फिल्म की जबरदस्त कामयाबी से राजेंद्र कुमार के बेटे कुमार गौरव और एक्ट्रेस सुलक्षणा पंडित की बहन विजयता पंडित रातों रात स्टार बन गई थी। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही विजयता पंडित और कुमार गौरव उर्फ बंटी को असल जिंदगी में भी प्यार हो गया था। दोनों एक दूसरे को प्यार करने लगे थे और ये बात राजेंद्र कुमार को तब अच्छी नहीं लगी थी, क्योकि उनकी फिल्म लव स्टोरी की शूटिंग चल रही थी। तब राजेंद्र कुमार ने बेटे को विजयता के ज्यादा करीब जाने से मना किया था लेकिन जवानी के जोश में दोनों एक दूसरे की भावनाओं में खो गए।
राजेंद्र कुमार को जब इसका ऐहसास हुआ तो उन्होने अपने बेटे को बहुत समझाया। लहरें से खास बातचीत में विजयता पंडित ने इस बारे में कहा कि राजेंद्र अंकल ने गुस्से में बंटी को बहुत डांटा था और कहा था कि विजयता से दूर रहो। अभी तुम्हारे करियर की शुरूआत भी नहीं हुई थी। पिता के सामने ही कुमार गौरव उर्फ बंटी ने तब जवाब देते हुए कहा था कि वो विजयता से प्यार करने लगे हैं और उसी से शादी करना चाहते हैं। तब राजेंद्र कुमार ने फिल्म की शूटिंग के बीच में ही बेटे की सगाई राज कपूर की बेटी रीमा से कर दी थी और मजेदार बात ये है कि सगाई की पार्टी में विजयता पंडित भी अपनी बड़ी बहन सुलक्षणा पंडित के साथ मौजूद थी। विजयता बताती हैं कि पार्टी में रीना रॉय भी थी।
Vijayta Pandit ने आगे कहा कि वो जैसे कुमार गौरव और रीमा के पास सगाई की बधाई देने पहुंची। कुमार गौरव उनको देखकर पगला गए और सबके सामने ही सगाई की अंगूठी रीमा के सामने ही निकाल कर फेंकने की कोशिश करने लगे। विजयता ने फिर कहा कि मैं बंटी से कहा कि ये अंगूठी तो बहुत ही खूबसूरत है। इस अंगूठी को रीमा ने बंटी को दिया था। मेरे इतना कहने पर बंटी गुस्सा हो गया और कहने लगा कि यदि तुम्हे ये पसंद नहीं है तो मैं ये निकाल कर फेंक देता हूं। विजयता आगे कहती हैं कि सब सामने खड़े थे। तो मैं वहां से ये सोचकर भागी कि बंटी पगला गया है। रीना रॉय ने इस बारे में बाद में सुलक्षणा से कहा कि देखा सुलक्षणा, बंटी तुम्हारी बहन से कितना प्यार करता है कि अंगूठी फेंक रहा था। देखो संभालना।
रीना रॉय के इस कथन पर सुलक्षणा ने जवाब दिया कि अब तो उसकी सगाई हो गई है। अब कुछ नहीं होगा। चिंता की कोई बात नहीं है। रीमा से सगाई के बाद भी बंटी विजयता के घर लगातार आता था। पर विजयता ने कहा कि वो कभी बंटी से मिलने नहीं गई थी। कुमार गौरव के बार बार मिलने से उनके पिता भी परेशान हो गए थे। मां ने आखिरकार कुमार गौरव से कह दिया था कि अगर हमारी बेटी से शादी करनी है, तभी यहां आओ, वरना नहीं। ये पूरा इंटरव्यू आप लहरें रेट्रो यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।