‘Shah Rukh Khan हमें आपकी जरूरत है’, इमोशनल हुई Vijayta Pandit ने किंग खान को याद दिलाया Aadesh Shrivastava से किया उनका वादा

Vijayta Pandit Reminds SRK Promise To Aadesh: लव स्टोरी एक्ट्रेस विजयता पंडित की निजी जिंदगी किसी फिल्म लाइफ से कम नहीं है। उनकी लाइफ में लव, ड्रामा, इमोशन और ट्रेजिडी सब है। अपनी पहली ही फिल्म से शोहरत की बुलंदी पर पहुंची विजयता पंडित ने हाल ही में लहरें रेट्रो के लिए सीनियर मोस्ट जर्नलिस्ट भारती एस प्रधान के साथ खास बातचीत की है। जिसमें पहली बार विजयता पंडित ने अपनी लव स्टोरी और उसके बाद के घटना क्रम पर विस्तार से बातें की हैं। विजयता पंडित ने इसी बातचीत में बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान को उनके दिवंगत पति म्यूजिक डायरेक्टर आदेश श्रीवास्तव से किया वादा याद दिलाया है।

Vijayta Pandit ने Shah Rukh Khan को याद दिलाया उनका वादा:

लहरें रेट्रो को दिए इस इंटरव्यू में विजयता ने पति आदेश श्रीवास्तव के आखिरी दिनो को यादकर भावुक हो गई और कहा कि जब आदेश जिंदा थे, तो इसी घर में बड़ी बड़ी पार्टियों के गवाह लोग बनते थे, लेकिन उनके जाने के बाद लोग यहां का पता ही भूल गए हैं। आदेश के आखिरी पलों को यादकर लव स्टोरी एक्ट्रेस कहती हैं कि आदेश से मिलने आखिरी समय में शाहरुख खान भी आए थे। तो आदेश ने उनसे अपने बेटे की ओर इशारा करते हुए कहा था कि हमारे न रहने के बाद बेटे को संभालना और उसे आगे बढ़ने में मदद करना। शाहरुख ने आदेश से वादा भी किया था। एक्ट्रेस आगे कहती हैं कि आदेश प्यार से शाहरुख को शा कहते थे। आदेश ने शाहरुख की कई फिल्मों में संगीत दिया है। शाहरुख ने जाते वक्त जो नंबर दिया था, वो कभी लगा ही नहीं और उसके बाद कभी शाहरुख ने पलट कर हमारा हाल चाल नहीं लिया।

विजयता आगे कहती हैं कि हम शाहरुख से पैसे नहीं मांग रहे हैं। हम तो बस इतना चाहते हैं कि वो हमारे बड़े बेटे अवितेश की थोड़ी मदद कर उसके करियर को बूस्ट दे दे। वो ऐसा कर सकते हैं। विजयता के इतना कहने के बाद पत्रकार भारती एस प्रधान भी कहती हैं कि शाहरुख खान अच्छे शख्स हैं। वो जरूर आपकी मदद करेंगे। वो लोगों की मदद के लिए जाने जाते हैं तो आपकी मदद भी करेंगे। आपको बता दें कि विजयता पंडित ने पहली शादी एक डायरेक्टर से की थी। वो ज्यादा नहीं चली। इसके बाद उन्होने संगीतकार आदेश श्रीवास्तव से शादी की और करीब दो दशक तक साथ रहने के बाद आदेश की ब्लड कैंसर से मौत हो गई। उसके बाद से विजयता अकेले ही अपने दोनों बच्चों की देखभाल कर रही हैं।

विजयता पंडित ने लव स्टोरी के बाद अनिल कपूर के साथ फिल्म मोहब्बत में काम किया था। जो लव स्टोरी कितना तो नहीं, लेकिन लोगों ने अनिल कपूर और विजयता पंडित की जोड़ी को पसंद किया था और फैन्स फिर से विजयता और कुमार गौरव की जोड़ी को सिनेमा स्क्रीन पर देखना चाहते थे लेकिन दोबारा ऐसा हो न पाया और इस तरह दो उभरते सितारों का करियर एक ब्लॉकबस्टर और कुछ फ्लॉप फिल्में देने के बाद खत्म हो गया।

ये भी पढ़े: Vijayta Pandit ने Rajendra Kumar को बताया अपनी Love Story का Main Villain, बोली जुबली कुमार ने मेरा और अपने बेटे का करियर तबाह…

Latest Posts

ये भी पढ़ें