Vijayta Pandit Recalls First Meeting With Aadesh Shrivastava: लव स्टोरी एक्ट्रेस विजयता पंडित ने हाल ही लहरें रेट्रो से पहली बार खुलकर बातचीत की और इस बातचीत में एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी व निजी लाइफ से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया। एक्ट्रेस ने सीनियर मोस्ट जर्नलिस्ट भारती एस प्रधान के साथ लहरें रेट्रो के लिए की गई बातचीत में अपने और दिवंगत पति व संगीतकार आदेश श्रीवास्तव से पहली मुलाकात का भी जिक्र किया। हालाकि एक्ट्रेस इस बारे में बात नहीं करना चाहती थी लेकिन भारती जी के इसरार पर विजयता ने आदेश के साथ पहली मुलाकात के बारे में दिल खोलकर बातें की और अपनी यादों को ताजा किया। आदेश के साथ विजयता ने साल 1991 में शादी की थी और उसके बाद आदेश के करियर में काफी उछाल आया था। दोनों दो दशकों तक साथ में अच्छा टाइम बिताया।
आदेश से पहली मुलाकात कहां हुई:
Vijayta Pandit के मुताबिक आदेश श्रीवास्तव से उनकी पहली मुलाकात अमेरिका में हुई थी। जहां वो अपने संगीतकार भाईयों जतिन ललित के साथ एक कान्सर्ट में हिस्सा लेने गई थी। आदेश भी कंपोजर थे, तो बड़ी ही आसानी के साथ सभी एक साथ घुल मिल गए। विजयता उस मुलाकात को याद कर कहती हैं कि आदेश बहुत ही हंसमुख थे और सभी को हंसाते बहुत थे। एक्ट्रेस के मुताबिक उनका दिल पहले से टूटा हुआ था। ऐसे में आदेश का मिलना और उनके चुटकुल्लों पर हंसने की आदत हो गई। इसके बाद आदेश ने सीधा शादी के लिए प्रपोज कर दिया। एक्ट्रेस के मुताबिक फिर उन्होने अपनी मां से पूछा कि मां आदेश मुझसे शादी के लिए कह रहा है। इसके बाद विजयता की मां ने जो जवाब दिया, उसे सुन विजयता हैरान रह गई थी। विजयता के मुताबिक मां ने कहा कि आदेश की कलाई बहुत मोठी है। चेहरे की बनावट भी बहुत खास है। आदेश से शादी कर ले, तेरे बच्चे भी बहुत अच्छे होंगे। इसके बाद 1991 में आदेश से विजयता ने शादी कर ली।
शादी के बाद बदल गई थी जिंदगी:
लहरें से बातचीत में एक्ट्रेस ने आगे कहा कि आदेश से शादी बहुत लकी साबित हुई। इसके बाद आदेश को कई बड़ी फिल्में मिल गई और वो शोहरत की बुलंदी पर पहुंच गए थे। फिर दो दशकों तक दोनों की लाइफ काफी अच्छे से बीती। दो बेटे भी हुए जिंदगी खुशहाल चल रही थी। तभी अचानक आदेश श्रीवास्तव को कैंसर की खबर ने सभी को शॉक्ड कर दिया। आदेश और विजयता एक साथ करीब 24 सालों तक रहे। इस दौरान दोनों ने वो सब कुछ हासिल किया। जिसकी जरूरत एक सफल कपल को होती है। विदेशों में भी कई बार घूमने गए। बड़ा सा घर बनाया। गाड़ी भी खरीदी और हमर भी ली। फिर अचानक कैंसर ने सब कुछ बदल दिया। एक्ट्रेस आगे कहा कि आदेश के निधन के बाद उनकी इच्छानुसार बच्चों को पढ़ाया लिखाया। बड़ा बेटा गाने भी लिखता है गाता भी और संगीत भी तैयार करता है। उसने अब तक सैकड़ों गाने बनाए हैं। जबकि छोटे बेटे ने अभी एमए किया है। वो अलग करियर बनाना चाह रहा है।
संगीतकार घराने से ताल्लुक:
विजयता आगे बताती हैं कि उनके परिवार की कई पीढ़ियां संगीत से जुड़ी रही हैं। पंडित जसराज विजयता के चाचा थे। पूरा खानदान संगीत की विरासत को आगे बढ़ा रहा है। मुंबई और भोपाल में परिवार के नाम से कई चौक भी हैं। विजयता का ये पूरा इंटरव्यू देखने के लिए आप लहरें रेट्रो यूट्यूब चैनल को क्लिक कर सकते हैं। विजयता ने कहा कि हम और आदेश मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में ऐसे ही रूटीन चेकअप के लिए गए थे। जहां पता चला कि आदेश को प्लटलेट्स बहुत कम है और उन्हे ब्लड कैंसर हैं। इसके बाद सभी शॉक्ड हो गए। बहुत कोशिश की। यहां से लेकर अमेरिका तक इलाज कराया, पर आदेश नहीं बच गए।