Vijayta Pandit की तारीफ से गुस्साए Kumar Gaurav ने जब Rima Kapoor की सगाई की अंगूठी को फेंकने का किया था इशारा, डर के मारे तब विजयता को हुआ था बुरा हाल

80 के दशक की शुरूआती दौर में फिल्म लव स्टोरी के हिट होने से कुमार गौरव और विजयता पंडित स्टार बन गए थे और दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे थे। पर इस बीच कुमार गौरव की सगाई किसी और से हो जाती है

Vijayta Pandit On Kumar Gaurav Shocking Words: 80 के दशक का वो शुरूआती दौर था, जब राजेंद्र कुमार ने अपने बेटे कुमार गौरव को फिल्म लव स्टोरी से लॉन्च किया था। बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म सुपर डुपर हिट हो जाती है और कुमार गौरव रातोंरात स्टार बन जाते हैं। कुमार गौरव इस फिल्म से भले ही स्टार बन गए थे लेकिन बाद की उनकी कई फिल्में फ्लॉप हो गई और फिर एक समय ऐसा आया कि वो इस इंडस्ट्री से दूर चले गए। ठीक यही हाल इस फिल्म की एक्ट्रेस विजयता पंडित के साथ हुआ था। बस इन दोनों की गलती ये थी कि लव स्टोरी की शूटिंग के समय दोनों को सच्चा वाला प्यार असल जिंदगी में भी हो गया। कुमार गौरव के पिता राजेंद्र कुमार चाहते थे कि बेटा अभी करियर पर ध्यान दे और बेटा प्यार में दीवाना हो चुका था और विजयता से शादी करना चाहता था। लहरें रेट्रो को हाल ही में दिए एक खास इंटरव्यू में सीनियर मोस्ट जर्नलिस्ट भारती एस प्रधान से बातचीत में विजयता पंडित ने पहली बार अपने प्यार के बारे में खुलासा किया है और कुमार गौरव, राजेंद्र कुमार के बारे में कई शॉकिंग बातें बताई हैं। जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय इन दिनों बना हुआ है।

Vijayta Pandit ने इस बातचीत में एक और शॉकिंग खुलासा करते हुए कहा कि उनकी और कुमार गौरव की लव स्टोरी खत्म करने के लिए राजेंद्र कुमार ने बेटे की सगाई राज कपूर के बेटी रीमा कपूर से कर दी थी। विजयता ने कहा कि चूकि कुमार गौरव के साथ बातें पहली ही बिगड़ चुकी थी। इसलिए उन्हे भी कोई ऐतराज नहीं था और वो इस सगाई में भी गई थी। विजयता बताती हैं कि वो अच्छे कपड़े पहन, सजधज कर गई। पार्टी में कई बड़े बड़े लोग मौजूद थे। विजयता आगे बताती हैं कि वो बंटी उर्फ कुमार गौरव के पास गई और उनसे कहा कि सगाई की ये डायमंड रिंग काफी सुंदर है, जो रीमा कपूर ने कुमार गौरव को उस वक्त पहनाई थी। विजयता कहती हैं कि उनके इतना कहते ही कुमार गौरव भड़क गए। बोले की अगर तुम्हे ये अंगूठी पसंद नहीं है,तो मैं इसे अभी फेंक देता हूं और उंगली से वो अंगूठी निकालने लगा। सब उसकी तरफ देखने लगे और मैं सोच रही थी कि ये मुझे देख पगला गया है। इसके बाद मैं वहां से डर के मारे चली गई।

लव स्टोरी एक्ट्रेस आगे इस बारे में कहती हैं कि इस घटना को वहां मौजूद रीना राय देख रही थी। रीना ने बाद में मेरी बहन सुलक्षणा पंडित से कहा कि सुलक्षणा तुम्हारी बहन विजयता और कुमार गौरव में तो सच्चा प्यार लग रहा है। देखा नहीं उसको देख बंटी कैसे रिएक्ट कर रहा है। संभालना इसको। तब सुलक्षणा ने रीना राय से कहा कि अरे कुछ चिंता की बात नहीं, अब तो उसकी सगाई हो गई है। वो राज कपूर की बेटी के साथ, अब कुछ नहीं हो सकता है। कुमार गौरव की रीमा कपूर से सगाई के बाद भी वो विजयता के घर उससे मिलने जाते थे। माता पिता के ऐतराज पर कुमार गौरव खुद कहते थे कि मेरी सगाई भले ही हो गई है लेकिन मैं तो विजयता से ही शादी करुंगा और तो और कुमार गौरव ने विजयता की मम्मी की माला की कसम भी खाई थी कि मैं विजयता से ही शादी करूंगा।

विजयता आगे कहती हैं कि फिर रीमा कपूर से भी ब्रेकअप हो गया, क्योंकि कुमार गौरव अभिनेता सुनील दत्त की बेटी नम्रता से प्यार करने लगा था। विजयता यहां सफाई देती हुई कहती हैं कि उनका इसमें कोई हाथ नहीं था। हालाकि रीमा कपूर के ब्रेकअप के पीछे विजयता पंडित का हाथ बताया जा रहा था। आखिरकार विजयता और कुमार गौरव का करियर इन सब बवाल के बीच मझधार में डूब गया। लोग दोनों को लव स्टोरी के बाद फिर से किसी फिल्म में देखना चाहते थे लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। विजयता कहती हैं कि उन्होने कुमार गौरव के अपोजिट जितनी भी फिल्में तब साइन की थी, राजेंद्र कुमार ने उन्हे सभी से निकलवा दिया था।

ये भी पढ़े: Swara Bhaskar ने बेटी Raabiyaa का पहला जन्मदिन किया सेलीब्रेट, हर दिन प्यार और सुरक्षित महसूस कराने का मम्मा ने किया वादा

Latest Posts

ये भी पढ़ें