Vidhu Vinod Chopra की इन दो ब्लॉकबस्टर फिल्मों का जल्द ही बनेगा सीक्वेल, बोले राइटिंग का काम जारी है जल्द ही…

मशहूर फिल्म मेकर विधु विनोद चोपड़ा की इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों का जल्द ही सीक्वेल देखने को मिलेगा। खुद फिल्म मेकर ने अपने एक इंटरव्यू में इस बात का इशारा दिया है

Vidhu Vinod Chopra Confirms 3 Idiots & Munna Bhai Sequels: हिंदी सिनेमा को परिंदा, मुन्ना भाई सीरीज और 3 इडियट्स जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले मशहूर फिल्म मेकर विधु विनोद चोपड़ा की इन फिल्मों का सीक्वेल जल्द ही दर्शकों के सामने होगा। इस बात का इशारा खुद विधु विनोद चोपड़ा ने अपने एक इंटरव्यू में दिया है। फिल्म मेकर के मुताबिक 3 इडियट्स और मुन्ना भाई की सीक्वेल की कहानी लिखी जा रही है। विधु विनोद चोपड़ा के मुताबिक 2 इडियट्स और मुन्ना भाई 3 को लेकर वो बड़ी प्लानिंग कर रहे हैं। ताकि दर्शकों को फिल्म से कुछ न कुछ सीखने को जरूर मिले। वैसे विधु विनोद चोपड़ा इन दिनों अपनी हालिया सक्सेज फिल्म 12वीं फेल की एक डॉक्युमेंट्री फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। जिसको फिल्म मेकर ने जीरो से स्टार्ट शीर्षक दिया है और वो इसी सिलसिले में आजकल थोड़ा बिजी हैं।

विधु विनोद चोपड़ा ने दैनिक भास्कर से बात करते हुए इस बारे में कहा कि वो 2 इडियट्स और मुन्नाभाई 3 लिख रहे हैं और जल्द ही इन फिल्मों का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा वो बच्चों की एक फिल्म भी बनाना चाहते हैं। जिसका टाइटल अभी डिसाइड नहीं किया गया है। बच्चों के लिए फिल्म के अलावा इस बातचीत में फिल्म मेकर ने ये भी है कि वो एक उम्दा हॉरर कॉमेडी फिल्म की कहानी भी लिख रहे हैं। जो बहुत ही शानदार होने वाली है। विधु ने आगे कहा कि वो पहले 1-2 साल इसे लिखेंगे और फिर शूटिंग शुरू होगी। मेरे हिसाब से जल्द ही 2 इडियट्स और मुन्ना भाई 3 दर्शकों को देखने को मिल जाएगी।

विधु विनोद चोपड़ा की फिल्मों की रिलीज में गैप बहुत होता है। फिल्म मेकर से जब इस सिलसिले में सवाल पूछा गया तो, यह बताते हुए कि वह अपनी फिल्मों की स्क्रिप्ट को अंतिम रूप देने के लिए अपना समय क्यों लेते हैं, चोपड़ा ने कहा, “मैं मुन्ना भाई और 3 इडियट्स के 2-3 सीक्वल बना सकता था। बहुत माल काम लेता मैं , एक बड़ी कार और एक बड़ा घर खरीद लेता। लेकिन अगर वे अच्छी फिल्में नहीं होतीं, तो मुझे उनके बारे में बात करने में मजा नहीं आता, क्योंकि मुझे पता होता कि मैंने पैसे कमाने के लिए अपनी अंतरात्मा से समझौता किया है।

फिल्म मेकर की 12वीं फेल फिल्म के बिहाइंड द सीन्स की डॉक्युमेंट्री 13 दिसंबर को थिएटर में रिलीज हुई है। जिसमें 12वीं फेल की मेकिंग की जर्नी को दिखाया गया है। इस फिल्म में विक्रांत मैसी और मेधा शंकर ने लीड भूमिका निभाई है। फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था। यह फिल्म दो बड़े अधिकारियों के जीवन पर बेस थी।

ये भी पढ़े: Mukesh Khanna ने आखिरकार Sonakshi Sinha के पोस्ट का दिया जवाब, बोले मेरा इरादा किसी को बदनाम करने का नहीं था

Latest Posts

ये भी पढ़ें