Vicky Kaushal Chhava First Look Out: फिल्म अभिनेता विकी कौशल की आने वाली मोस्ट अवेटेड फिल्म छावा का पहला लुक रिलीज होते ही वायरल हो गया है। फिल्म मेकर ने आज इस फिल्म का पहला लुक रिलीज किया है। जिसमें अभिनेता विकी कौशल का काफी दमदार लुक देखने को मिल रहा है। वेलेंटाइन डे यानि की 14 फरवरी को रिलीज होने वाली इस फिल्म का ट्रेलर कब आएगा, मेकर्स ने इसकी भी घोषणा कर दी है। 41 सेकेंड के मोशन पोस्टर में धांसू संगीत और कमाल का वीएफएक्स इस्तेमाल किया गया है। मोशन टीजर को देखकर फैन्स फिल्म के ट्रेलर को देखने के लिए काफी उत्साहित हो गए हैं।
विकी कौशल फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार प्ले कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर अभिनेता का दमदार लुक देखकर यूजर्स बहुत ही उत्साहित नजर आ रहे हैं। अभिनेता ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर फिल्म छावा का पहला लुक और मोशन पोस्टर पोस्ट किया है। अभिनेता ने मोशन पोस्टर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है कि अग्नि भी वो, पानी भी वो, तूफान भी वो, शेर शिवा का, छावा है वो। इसके साथ ही फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट 22 जनवरी की घोषणा भी की गई है। अब 22 जनवरी को फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो रहा है।
फिल्म निर्देशक लक्ष्मण उटेकर के निर्देशन में बनी फिल्म छावा छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र संभाजी महाराज के जीवन के इर्द गिर्द घूमती है। विकी कौशल के अपोजिट लीड फीमेल रोल में संभाजी महाराज की पत्नी येशुबाई भोंसले का किरदार एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना निभा रही हैं। इसके अलावा फिल्म में अक्षय खन्ना,आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता प्रमुख सहायक भूमिकाओं में नजर आएंगे।