Varun Dhawan Called Amit Shah Hanuman Of Politics: फिल्म अभिनेता वरुण धवन आजकल अपनी आने वाली एक्शन फिल्म बेबी जॉन को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और ट्रेलर की तारीफ बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान भी कर चुके हैं। ऐसे में अभिनेता वरुण धवन का जोश सातवें आसमान पर है। अभिनेता अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में अब जुट गए हैं। प्रमोशन के ही ऐसे एक इवेंट में अभिनेता ने एक निजी चैनल के कार्यक्रम में शिरकत किया, जहां उन्होने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से ऐसा सवाल पूछ लिया कि वो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। तो चलिए आपको भी बताते हैं कि एक्टर ने आखिर कौन सा सवाल पूछ लिया, जिसकी सोशल मीडिया पर इतनी चर्चा हो रही है।
वरुण धवन ने अमित शाह से क्या सवाल पूछा?:
अभिनेता निजी चैनल आजतक के अजेंडा आजतक के कार्यक्रम में फिल्म बेबी जॉन के प्रमोशन के सिलसिले में शिरकत की। इस मौके पर मंच पर सीनियर जर्नलिस्ट राहुल कंवल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से कुछ सवाल पूछ रहे थे। इसके बाद राहुल कवल ने कहा कि सर हमारे बीच अभिनेता वरुण धवन भी हैं। जो आपसे एक सवाल पूछना चाहते हैं। इसके बाद गृहमंत्री ने वरूण से कहा कि पत्रकार मत बन जाना इन लोगों की तरह, कोई अच्छा सा सवाल पूछना। इसके बाद अभिनेता वरुण धवन ने अमित शाह से पूछा कि आपकी नजर में भगवान राम और रावण के बीच सबसे बड़ा अंतर क्या है। इस पर अमित शाह ने अभिनेता को राम और रावण के बीच के अंतर को समझाया। अमित शाह ने कहा कि कुछ लोगों के लिए खुद की रूचि धर्म से निश्चित होता है कि मुझे ये करना चाहिए या नहीं। कुछ लोगों के लिए धर्म खुद की रूचि के लिए निश्चित होता है। ये फर्क है राम और रावण में। राम धर्म की व्याख्या के अनुसार जीवन जीते थे और रावण ने धर्म को अपनी व्याख्या के अनुसार बदलने का प्रयास किया था।
वरुण धवन ने ऐसा इसलिए कहा:
अभिनेता ने आगे इस पर विस्तार से बात करते हुए कहा कि राजनीति से जुड़े लोग अक्सर आपको चाणक्य कहते हैं। लेकिन मेरा ऐसा मानना है कि आप में कभी कोई स्वार्थ नहीं रहा है। आपने हमेशा देश की सेवा के लिए काम किया है। तो मुझे आप राजनीति के हनुमान लगते हो। अभिनेता ने आगे कहा कि हम एक्टरों को लिखी हुई लाइनें मिलती हैं। कई बार हम लोग उसे पढ़कर तैयारी करते हैं लेकिन जितना परफेक्शन आपमें दिखता है। उतना हम लोग नहीं कर पाते हैं। वरुण धवन के इस तरह से हाजिर जवाबी पर पत्रकार राहुल कंवल भी अभिनेता से प्रभावित हो गए और कहा कि आज अभिनेता वरुण धवन को आपसे सवाल करने का मौका मिला और उन्होने यहां छक्का मार दिया है।
आपको बता दे कि अभिनेता वरुण धवन की आने वाली फिल्म का नाम बेबी जॉन है। जो पूरी तरह से एक्शन ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में वरुण धवन के अलावा कीर्ती सुरेश,वामिका गब्बी और कैमियो में अभिनेता सलमान खान भी नजर आने वाले हैं। फिल्म को कलीस ने निर्देशित किया है जबकि जवान फेम डायरेक्टर एटली इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं।